Tata Motors ने हाल ही में कुछ सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में Altroz का CNG वेरिएंट पेश किया है। नई Tata Altroz iCNG को भारत में 7.55 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसे पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन के साथ भी पेश किया जाता है। अगर आप भी टाटा अल्ट्रोज को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए कि इस हैचबैक का सीएनजी या पेट्रोल एडिशन कौन है ज्यादा किफायती।

Tata Altroz iCNG vs Petrol:: इंजन और गियरबॉक्स

Specification Altroz petrolAltroz bi-fuel CNG
Engine1.2-litre NA1.2-litre turbo1.2-litre NA
Power86 bhp -108 bhp72.4 bhp
Torque115 Nm- 140 Nm 103 Nm
Gearbox5-speed MT / 6-speed DCA5-speed MT 5-speed MT
Altroz Engine Specification

Tata Altroz को दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है, इसमें पहला इंजन नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है तो दूसरा टर्बो पेट्रोल इंजन है। Altroz iCNG में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो CNG मोड में 72.4 बीएचपी और 103 एनएम विकसित करता है। यह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है।

Tata Altroz iCNG बनाम पेट्रोल: माइलेज और बूट स्पेस

Specification Altroz NA petrol Altroz turbo petrol Altroz CNG
Mileage 19.3 kmpl 18.5 kmpl Not available
Boot space 345 litres 345 litres 210 litres
Tata Altroz iCNG vs petrol Mileage and boot space

Tata Altroz iCNG बनाम पेट्रोल: भारत में कीमत

Make and model
Price (ex-showroom)
Tata Altroz petrol
Rs 6.60 lakh – Rs 10.00 lakh
Tata Altroz iCNG Rs 7.55 lakh – Rs 10.55 lakh
Tata Altroz iCNG vs petrol Price

Tata Altroz के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 6.60 लाख रुपये से 10.00 लाख रुपये तक है जबकि इस प्रीमियम हैचबैक के CNG वेरिएंट की कीमत 7.55 लाख रुपये से लेकर 10.55 लाख रुपये तक है, सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं। इस हैचबैक का मुकाबला Maruti Suzuki Baleno, Hyundai i20, Toyota Glanza से होता है।