CNG Cars की बढ़ती डिमांड के चलते टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी मौजूदा कारों की रेंज के सीएनजी मॉडल लॉन्च रही है जिसमें नया नाम है टाटा अल्ट्रोज का जिसका सीएनजी वेरिएंट Tata Altroz iCNG कंपनी लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर चुकी है। मगर लॉन्च से पहले ही इस टाटा अल्ट्रोज सीएनजी की जानकारी वाला ब्रोशर ऑनलाइन लीक हो गया है। इस ब्रोशर के मुताबिक, क्या है इस नई सीएनजी कार की डिटेल जानेंगे आप इस आर्टिकल में पूरी डिटेल।

Tata Altroz iCNG: Booking

टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज आईसीएनजी को ऑटो एक्सपो 2023 में आधिकारिक रूप से पेश किया था। जिसके बाद कंपनी ने अप्रैल 2023 में इस कार की प्री बुकिंग को ओपन कर दिया था। ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं। कंपनी ने इसकी बुकिंग के लिए 21 हजार रुपये का टोकन अमाउंट तय किया है।

Tata Altroz iCNG: छह वेरिएंट में होगी लॉन्च

लीक हुए ब्रोशर के आधार जानकारी मिली है कि Altroz CNG को कंपनी छह वेरिएंट्स के साथ मार्केट में उतारेगी। इसमें पहला वेरिएंट XE, दूसरा XM+, तीसरा XM+ (S), चौथा XZ, पांचवा XZ+ (S) और छटा वेरिएंट XZ+ O (S) है। एक्सएम+ (एस), एक्सजेड+ (एस) और एक्सजेड+ ओ (एस) ट्रिम्स के साथ सनरूफ के साथ-साथ वॉयस असिस्ट जैसे प्रीमियम फीचर्स को दिया जाएगा।

Tata Altroz iCNG: फीचर्स क्या होंगे

फीचर्स की बात करें तो Altroz CNG में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, आठ स्पीकर वाला म्यूजिक सिस्टम, एक वायरलेस फोन चार्जर और कनेक्टेड कार टेक, नेविगेशन, इंजन स्टार्ट-स्टॉप पुश बटन, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर एयर कंडीशन वेंट, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ओआरवीएम, फ्रंट और रियर यूएसबी पोर्ट और क्लाइमेट कंट्रोल जैस फीचर्स को दिया जाएगा।

Tata Altroz iCNG: सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी के मामले में Altroz को Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है। हैचबैक में छह एयरबैग, ABS और EBD, एक रियरव्यू कैमरा और एक टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम है।

Tata Altroz iCNG: बूट स्पेस

टाटा मोटर्स ने बहुत समझदारी और तकनीक का इस्तेमाल करते हुए इसमें ट्विन सिलेंडर सेटअप दिया है जो इस तरह फिट किया गया है कि इस कार के बूट स्पेस में किसी तरह की कमी नहीं आती है। जिसके चलते इस कार के रियर साइड में काफी सामान का स्पेस बन जाता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, टाटा अल्ट्रोज आईसीएनजी बूट स्पेस लगभग 210 लीटर है।

Tata Altroz iCNG: इंजन और ट्रांसमिशन

Altroz CNG में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। पेट्रोल मोड में, CNG हैचबैक 113Nm के साथ 84bhp और CNG मोड में 76bhp का कॉम्बिनेशन देती है। 1.2-लीटर इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है और इसमें ऑटोमैटिक विकल्प उपलब्ध नहीं है।

Tata Altroz iCNG: कीमत और राइवल्स

अल्ट्रोज सीएनजी वर्जन की कीमत इसके पेट्रोल वर्जन से करीब 1 लाख रुपये ज्यादा होने की उम्मीद है। Altroz CNG का मुकाबला Maruti Suzuki Baleno CNG और Toyota Glanza CNG से होगा।