CNG Cars की बढ़ती डिमांड को देखते हुए तमाम वाहन निर्माताओं ने अपनी मौजूदा कारों के सीएनजी वेरिएंट लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं, जिसके चलते मार्केट में सीएनजी कारों की एक लंबी रेंज उपलब्ध हो चुकी है। इस मौजूदा रेंज में आज हम बात कर रहे हैं Tata Altroz CNG के बारे में जो अपनी कीमत और डिजाइन के अलावा अपने फीचर्स और माइलेज के लिए भी पसंद की जाती है।

स्टाइलिश और लंबी माइलेज वाली सीएनजी कार की तलाश अगर आप भी कर रहे हैं, तो विकल्प के तौर पर यहां जान लीजिए Tata Altroz XE CNG की कंप्लीट डिटेल के साथ इसे खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान।

Tata Altroz CNG: कीमत

टाटा अल्ट्रोज़ एक्सई सीएनजी इस कार का बेस मॉडल है जिसकी शुरुआती कीमत 7,55,400 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद बढ़कर 8,48,792 रुपये हो जाती है।

Tata Altroz XE CNG: फाइनेंस प्लान

टाटा अल्ट्रोज़ एक्सई सीएनजी को कैश पेमेंट मोड में खरीदने के लिए आपको 8.48 लाख रुपये की जरूरत पडेगी। अगर आपके पास 8 लाख रुपये का बजट नहीं है, तो यहां बताए गए फाइनेंस प्लान के जरिए ये कार आपको 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट पर भी मिल सकती है।

ऑनलाइन कार फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप आपके पास Tata Altroz XE CNG को खरीदने के लिए 1 लाख रुपये का बजट है, तो बैंक की तरफ से 7,48,792 रुपये का लोन जारी किया जा सकता है, जिसपर 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लिया जाएगा।

Tata Altroz XE CNG के लिए लोन अप्रूव होने के बाद आपको 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद इस लोन चुकाने के लिए बैंक की तरफ से निर्धारित अवधि (5 साल) तक हर महीने 15,836 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

Tata Altroz XE CNG के लिए इस फाइनेंस प्लान की डिटेल को पढ़ने के बाद अगर आप भी इसे खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो लगे हाथ इसके इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज की डिटेल को जान लीजिए।