Skoda Auto India अपनी एसयूवी लाइनअप को अपडेट करते हुए कुशाक एसयूवी का मैट एडिशन (Skoda Kushaq Matte Edition SUV) लॉन्च कर दिया है। स्कोडा कुशाक मैट एडिशन टॉप-स्पेक ‘स्टाइल’ ट्रिम लेवल और मोंटे कार्लो एडिशन के बीच स्टेबलिश किया गया है। कंपनी इस स्पेशल एडिशन की सिर्फ 500 यूनिट ही मार्केट में उतारेगी। अब देर न करते हुए जान लीजिए इस एसयूवी के मैट एडिशन की पूरी डिटेल।

Skoda Kushaq Matte Edition SUV: Price

स्कोडा कुशाक मैट एडिशन एसयूवी को कंपनी ने 16.19 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है।

Skoda Kushaq Matte Edition SUV: Engine

कहा जा रहा है कि, नई स्कोडा कुशाक मैट एडिशन एसयूवी को 1.0 टीएसआई और 1.5 टीएसआई इंजन के साथ स्पेसिफाइड किया जा सकता है। इसके अलावा यह सुनिश्चित करने के लिए कि स्पेशल एडिशन एसयूवी बड़े स्तर पर दर्शकों को आकर्षित करे, इसके लिए कुशाक मैट एडिशन को ग्राहक मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट के बीच सेलेक्ट कर सकते हैं।

बेस 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर टीएसआई पेट्रोल इंजन 115bhp और 178Nm टॉर्क पैदा करने के लिए तैयार किया गया है। इस पावरट्रेन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।

दूसरी तरफ ज्यादा पावरफुल 1.5-लीटर TSI इंजन दिया गया है जो 150 bhp की पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन को भी स्पेसिफाइड किया जा सकता है। इस पावरट्रेन के साथ आने वाली ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन यूनिट एक ज्यादा एडवांस 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स है।

Skoda Kushaq Matte Edition SUV: Features

ऑल न्यू स्कोडा कुशाक मैट एडिशन एसयूवी में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें कुछ स्टैंडआउट फीचर्स को दिया गाय है जिसमें मैट कार्बन स्टील शेड, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 10 इंच की बड़ी इंफोटेनमेंट यूनिट, सब-वूफर के साथ 6-स्पीकर हाई परफॉर्मेंस ऑडियो सिस्टम शामिल हैं। इसके एक्सटीरियर पर चमकदार काले डिज़ाइन एलिमेंट्स को दिया गया है।