Simple energy ने लोगों के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन (Simple One) को लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली है। कंपनी इसे पिछले साल पेश कर चुकी है और इसे पेश करने के साथ ही कंपनी ने इसकी प्री बुकिंग विंडो भी ओपन कर दी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अब इस स्कूटर को 23 मई 2023 के दिन लॉन्च करने वाली है।

Simple One Electric Scooter के लॉन्च होने का इंतजार अगर आपको भी है तो बिना देर किए यहां जान लीजिए इस स्कूटर की रेंज, बैटरी पैक, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की कंप्लीट डिटेल।

Simple One Battery and and Range

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी दो बैटरी पैक के साथ मार्केट में उतारने वाली है। इसमें पहला बैटरी पैक 4.8 kWh और दूसरा बैटरी पैक 1.6 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक है। ये दोनों बैटरी पैक स्वाइपेबल हैं जिन्हें निकालकर कहीं भी घर, दुकान, दफ्तर या संस्थान में आसानी से चार्ज किया जा सकता है। सिंपल एनर्जी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर ये सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर 236 किलोमीटर की रेंज देगा और इस रेंज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

Simple One Braking and Suspension

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक दिया गया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। सस्पेंशन सिस्टम में इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन को दिया गया है।

Simple One Features

सिंपल वन में दिए गए फीचर्स की बात करें तो इसमें रिमोट स्टार्ट, पुश बटन स्टार्ट, ब्लूटूथ वाईफाई कनेक्टिविटी, नेविगेशन, कॉल-एसएमएस अलर्ट, जियो फेंसिंग, म्यूजिक कंट्रोल, ओटीए, डार्क मोड डिस्प्ले, रिमोट एक्सेस, राइड स्टेटिस्टिक्स, फॉरवर्ड रूट, 7 इंच का टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।

आपको बताते चलें कि एक साल पहले पेश किए जाने के बाद भी इस सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च में हुई देरी की वजह बैटरी को लेकर आई सरकारी रिपोर्ट थी जो इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी में आग लगने की कई घटनाओं के बाद आई थी और इस रिपोर्ट में मौजूदा इलेक्ट्रिक स्कूटर में होने वाली बैटरियों में कमी पाई गई थी जिसके चलते इस स्कूटर के डिलीवरी प्रोसेस को कंपनी की तरफ से होल्ड कर दिया गया था।