बैंगलोर स्थित ईवी स्टार्टअप सिंपल एनर्जी ( Simple Energy) ने भारत में सिंपल वन (Simple One) इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्कूटर को पहली बार 15 अगस्त 2021 के दिन पेश किया था जिसके डेढ़ साल के लंबे अंतराल के बाद इस स्कूटर को मार्केट में उतारा गया है। यहां आप जान लीजिए इस स्कूटर की कीमत से लेकर रेंज, बैटरी पैक फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की कंप्लीट डिटेल।
Simple One Price
सिंपल एनर्जी ने अपने इस सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.45 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ लॉन्च किया है। कंपनी के अनुसार 15 अगस्त 2021 से अब तक इस स्कूटर को 1 लाख से ज्यादा बुकिंग हासिल हो चुकी है। कंपनी 6 जून से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए प्री ऑर्डर की डिलीवरी प्रोसेस को आगे बढ़ाएगी।
Simple One Battery and Motor
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5 kWh क्षमता वाली लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया गया है जिसके साथ एक बीएलडीसी तकनीक पर आधारित इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। यह कॉम्बिनेशन 11.4 एचपी की अधिकतम पावर और 72 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी के मुताबिक, यह बैटरी पैक 5 घंटे 54 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत चार्ज हो सकता है।
Simple One Battery Range and Top Speed
सिंपल एनर्जी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 212 किलोमीटर की राइडिंग रेंज देता है और इस रेंज के साथ 105 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। स्पीड को लेकर कंपनी एक दावा और करती है कि यह स्कूटर महज 2.77 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड हासिल कर सकता है। इसके अलावा कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में चार राइडिंग मोड (इको, राइड, डैश और सोनिक) दिए हैं।
Simple One Features
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 7 इंच का टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑनबोर्ड नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल, 30 लीटर का अंडर सीट बूट स्पेस जैसे फीचर्स को दिया गया है।
Simple One Colors
सिंपल एनर्जी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को छह कल विकल्पों के साथ मार्केट में उतारा है। जिसमें पहला ब्रेज़ेन ब्लैक, दूसरा नम्मा रेड, तीसरा एज़्योर ब्लू, चौथा ग्रेस व्हाइट पांचवा ब्रेज़ेन एक्स और छठा कलर लाइट एक्स है।