Shahrukh Khan Birthday: बॉलीवुड के ‘बादशाह’ कहे जाने वाले शाहरुख खान आज (2 नवंबर 2023) को अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस साल यानी 2023 में किंग खान अब तक पठान (Pathaan) और जवान (Jawan) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके हैं। जन्मदिन पर शाहरुख की आने वाली फिल्म Dunki का टीजर भी रिलीज हुआ है। SRK की यह अपकमिंग मूवी दिसंबर में रिलीज होगी। हमने आपको शाहरुख की उन चीजों के बारे में बताया जिनकी कीमत करोड़ों में है। अब हम आपको बता रहे हैं शाहरुख के कार कलेक्शन के बारे में, जी हां- किंग खान के पास लग्जरी कारों की लंबी लिस्ट है। जानिए बॉक्स ऑफिस पर हिट SRK के कार बेड़े में शामिल महंगी आलीशान कारों के बारे में…

Rolls-Royce Cullinan Black Badge

शाहरुख की महंगी कारों में एक नाम है Cullinan Black Badge का। आर्कटिक व्हाइट पेंट स्कीम फिनिश के साथ आने वाली इस SUV को कस्टमाइज किया गया है। और इसका दाम करीब 10 करोड़ रुपये है। Rolls-Royce Cullinan Black Badge में 6.75 लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड 12 इंज है जो 600bhp और 900Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

rolls royace badge

Bentley Continental GT

इस इग्जोटिक Bentley Continental GT में 4 लीटर का इंजन है जो 500bhp और 660nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बैंटले की ये कार दुनिया की सबसे लग्जरी और स्टाइलिश कारों में से एक है। इसकी कीमत 3.29 करोड़ रुपये से लेकर 3.91 करोड़ रुपये है।

BMW i8

स्टनिंग लुक वाली BMW i8 हाइब्रिड कार है जिसके लिमिटेड एडिशन को ही भारत में उपलब्ध कराया गया था। और शाहरुख खान उन चुनिंदा लोगों में से एक हैं। इस कार में 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है जो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है और 228bhp व 320Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस हाइब्रिड स्पोर्ट्स कार को देश में 2.14 करोड़ रुपये (Ex-Showroom) के दाम पर बेचा गया था।

BMW i8

Rolls-Royce Phantom Drophead Coupe

शाहरुख के कार कलेक्शन में शामिल यह दूसरी रॉल्स रॉयस है। फैंटम ड्रॉपहेड कूप को भारत में 9.6 करोड़ रुपये में उपलब्ध कराया गया था। इस रॉल्स-रॉयस फैंटम ड्रॉपहेड कूप में 6.7 लीटर 12 इंजन दिया गया है जिससे 460bhp और 720Nm का टॉर्क जेनरेट होता है।

Rolls-Royce Phantom Drophead Coupe

शाहरुख के कार कलेक्शन में शामिल यह दूसरी रॉल्स रॉयस है। फैंटम ड्रॉपहेड कूप को भारत में 9.6 करोड़ रुपये में उपलब्ध कराया गया था। इस रॉल्स-रॉयस फैंटम ड्रॉपहेड कूप में 6.7 लीटर 12 इंजन दिया गया है जिससे 460bhp और 720Nm का टॉर्क जेनरेट होता है।

Rolls-Royce Coupe

Hyundai Creta

शाहरुख के हुंडई के ब्रैंड एंबेसडर हैं और कई सालों से कंपनी के साथ जुड़े हैं। हुंडई ने भारत में Hyundai Santro के साथ शुरुआत की थी। बॉलीवुड एक्टर के पास हुंडई क्रेटा है जो कंपनी की देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है।

Hyundai Creta

इसके अलावा भी शाहरुख खान के पास Audi A8L, BMW 7 Series, BMW 6 Series convertible, Range Rover Sport, the mighty Toyota Land Cruiser, Mitsubishi Pajero और कई दूसरी महंगी कारें हैं।