हैचबैक कार सेगमेंट में कम बजट वाली एंट्री लेवल कारों की एक लंबी रेंज मौजूद है जिसमे मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स तक की कार मौजूद है जिन्हें कीमत के अलावा डिजाइन और माइलेज को लेकर पसंद किया जाता है। इस सेगमेंट की मौजूदा रेंज में से एक है रेनो क्विड जिसे इसकी कीमत के अलावा आकर्षक डिजाइन को लेकर खासा पसंद किया जाता है।
अगर आप इस कार को शोरूम से खरीदते हैं, तो इसके लिए आपको 4.70 लाख रुपये से लेकर 6.45 लाख रुपये तक खर्च करने होंगे। अगर आपके पास इस कार को शोरूम से खरीदने का बजट नहीं है, तो यहां जान लीजिए इसके सेकंड हैंड मॉडल्स पर मिलने वाली सस्ती डील की डिटेल जिसमें ये कार आपको 1 से 2 लाख रुपये के बजट में मिल जाएगी।
रेनो क्विड के सेकंड हैंड मॉडल्स पर मिलने वाले इन ऑफर्स को अलग अलग ऑनलाइन वेबसाइट से लिया गया है जो यूज्ड गाड़ियों को खरीदने, बेचने के अलावा उनकी लिस्टिंग का भी काम करती हैं। इन ऑफर्स में आप पढ़ेंगे आज के सबसे सस्ते तीन ऑफर्स की डिटेल।
Second hand Renault KWID
यूज्ड रेनो क्विड के सेकंड हैंड मॉडल पर मिलने वाले इन ऑफर्स में पहली डील CARTRADE वेबसाइट पर लिस्ट है। यहां दिल्ली नंबर वाला 2016 मॉडल बिक्री के लिए रखा गया है। इसकी कीमत 1.6 लाख रुपये रखी गई है और इसे खरीदने पर आसान फाइनेंस प्लान की सुविधा भी मिल जाएगी।
Used Renault KWID
यूज्ड रेनो क्विड पर मिलने वाली डील्स में दूसरा ऑफर OLX वेबसाइट के सेकंड हैंड कार सेक्शन में मौजूद है। यहां रेनो क्विड का 2017 मॉडल बिक्री के लिए रखा गया है जिसका रजिस्ट्रेशन राजस्थान, जयपुर का है। इस कार की कीमत 2 लाख रुपये रखी गई है मगर इसे खरीदने पर ग्राहक को कोई फाइनेंस प्लान या दूसरा ऑफर नहीं मिलेगा।
Renault KWID Second Hand
रेनो क्विड सेकंड हैंड मॉडल पर आज की आखिरी सस्ती डील DROOM वेबसाइट पर अपलोड की गई है। इस वेबसाइट पर रेनो क्विड का 2018 मॉडल बिक्री के लिए रखा गया है जिसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है। इस कार की कीमत 2.8 लाख रुपये रखी गई है और इसे खरीदने पर आसान डाउन पेमेंट वाले फाइनेंस प्लान की सुविधा भी मिल जाएगी।
Jansatta Expert Advice
रेनो क्विड के सेकंड हैंड मॉडल्स पर मिलने वाले इन ऑफर्स को पढ़ने के बाद आप अपनी पसंद और बजट के हिसाब से किसी भी विकल्प को खरीद सकते हैं। मगर ऑनलाइन सेकंड हैंड कार खरीदने से पहले उसकी असली कंडीशन और पेपर की जांच जरूर कर लें ताकि डील होने के बाद आपको नुकसान न उठाना पड़े।