कार सेक्टर का सेडान सेगमेंट चुनिंदा कारों वाला सेगमेंट है जिसमें कम बजट में ज्यादा माइलेज वाली बजट फ्रेंडली कारों के अलावा प्रीमियम डिजाइन और फीचर्स वाली कार भी मौजूद हैं जिसमें मारुति सुजुकी से लेकर होंडा तक की कार मौजूद है। सेडान कारों की मौजूदा रेंज में से एक है Honda City जो अपने लग्जरी डिजाइन, फीचर्स और इंटीरियर के चलते इस सेगमेंट में दो दशक से अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है।
Honda City की शुरुआती कीमत 11.63 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है जो टॉप मॉडल में जाने पर 16.11 लाख रुपये हो जाती है। इस प्रीमियम सेडान की कीमत ही एक बड़ी वजह है जिसके चलते इसे पसंद करने वाले लोग खरीदने के लिए बजट नहीं बना पाते हैं।
अगर आप भी इस सेडान को पसंद करते हैं लेकिन इस सेडान को खरीदने के लिए बजट नहीं है, तो यहां जान लीजिए होंडा सिटी के सेकंड हैंड मॉडल्स पर मिलने वाले ऑफर्स की डिटेल जिसमें ये कार आपको महज 1 से 2 लाख रुपये के बजट में भी मिल जाएगी।
होंडा सिटी के सेकंड हैंड मॉडल्स पर मिलने वाली इन डील्स को अगल अगल ऑनलाइन वेबसाइट से लिया गया है जो पुरानी गाड़ियों को खरीदने, बेचने और उनकी लिस्टिंग का काम करती हैं, जिसमें आप जानेंगे आज की बेस्ट डील्स की डिटेल।
Second Hand Honda City
सेकंड हैंड होंडा सिटी पर मिलने वाली आज की पहली सस्ती डील OLX वेबसाइट पर मौजूद है। यहां इस सेडान का 2010 मॉडल बिक्री के लिए रखा गया है जिसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है। इस कार की ओनरशिप फर्स्ट है और कार की कीमत सेलर ने 1.10 लाख रुपये रखी है। इसे सेडान को खरीदने पर ग्राहक को किसी तरह का का कोई ऑफर या प्लान नहीं मिलेगा।
Used Honda City
यूज्ड होंडा सिटी पर मिलने वाली दूसरी डील DROOM वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। यहां होंडा सिटी का 2011 मॉडल बिक्री के लिए रखा गया है जिसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है। इस कार के लिए सेलर ने 1.5 लाख रुपये कीमत तय की है और इसे खरीदने पर आसान डाउन पेमेंट वाला फाइनेंस प्लान भी मिल जाएगा।
Honda City Second hand
होंडा सिटी के सेकंड हैंड मॉडल पर मिलने वाले ऑफर्स में आज की आखिरी सस्ती डील QUIKR वेबसाइट से हासिल की जा सकती है। यहां गुरुग्राम आरटीओ नंबर वाली होंडा सिटी का 2012 मॉडल लिस्ट किया गया है जिसके लिए सेलर ने 2.5 लाख रुपये कीमत रखी है। यहां से इस सेडान को खरीदने पर सेलर फाइनेंस प्लान की सुविधा भी दे रहा है।
Jansatta Expert Advice
Honda City के सेकंड हैंड मॉडल्स पर मिलने वाले इन ऑफर्स की डील पढ़ने के बाद आप अपने बजट और पसंद के हिसाब से किसी भी विकल्प को खरीद सकते हैं। मगर किसी भी कार को खरीदने को ऑनलाइन खरीदने से पहले आप उस कार की असली कंडीशन की जांच जरूर कर लें ताकि डील होने के बाद आपको नुकसान न उठाना पड़े।