हैचबैक कार सेगमेंट देश के मध्यवर्ग के बीच काफी पॉपुलर है, जिसकी वजह है इस सेगमेंट में आने वाली कारों का कम कीमत में ज्यादा माइलेज और फीचर्स के साथ स्टाइलिश डिजाइन का होगा, जिसके चलते इन कारों को पसंद किया जाता है। इस सेगमेंट की मौजूदा रेंज में से एक है मारुति सुजुकी स्विफ्ट जो अपनी कीमत के साथ स्टाइल, डिजाइन और माइलेज के चलते मार्केट में लंबे वक्त से मजबूत पकड़ बनाए हुए है।

Maruti Suzuki Swift अपने सेगमेंट की एक पॉपुलर कार है, जिसकी कीमत 5.99 लाख से शुरू होकर 9.03 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है। इस कार की कीमत चलते कई लोग ऐसे हैं, जो कम बजट की वजह से इसे नहीं खरीद पाते हैं।

अगर आप भी पैसे की कमी के चलते मारुति स्विफ्ट को खरीद नहीं सके हैं, तो यहां जान लीजिए स्विफ्ट के सेकंड हैंड मॉडल्स पर मिलने वाली उन डील्स की डिटेल, जिसमें ये कार आपको आधी से भी कम कीमत पर मिल जाएगी।

Used Maruti Swift Best and Cheap Offers

Second Hand Maruti Swift

सेकंड हैंड मारुति स्विफ्ट पर मिलने वाली पहली डील OLX वेबसाइट पर मिलेगी, जहां इस कार का 2010 मॉडल लिस्ट किया गया है और इसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है। कार की कीमत 1 लाख रुपये रखी गई है और इसके साथ फाइनेंस प्लान की सुविधा मिल जाएगी।

Used Maruti Swift

यूज्ड मारुति स्विफ्ट पर मिलने वाली पहली दूसरी सस्ती डील की डिटेल आपको, Cartrade वेबसाइट पर मिल जाएगी। यहां दिल्ली नंबर वाली 2011 मॉडल स्विफ्ट को बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है, जिसकी कीमत 1.5 लाख रुपये रखी गई है। इस स्विफ्ट के साथ जीरो डाउन पेमेंट वाला फाइनेंस प्लान भी सेलर की तरफ से ऑफर किया जा रहा है।

Maruti Swift Second Hand

मारुति स्विफ्ट सेकंड हैंड मॉडल पर मिलने वाली तीसरी सस्ती डील आपको DROOM वेबसाइट पर मिलेगी। यहां स्विफ्ट का 2012 मॉडल बिक्री के लिए पोस्ट किया गया है, जिसका रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश के नोएडा का है। इस कार के साथ पहले से फिट सीएनजी किट भी दी जा रही है, जिसकी कीमत मार्केट में 50 से 70 हजार रुपये होती है। कार की कीमत सेलर की तरफ से 2 लाख रुपये रखी गई है और इसके साथ फाइनेंस प्लान की सुविधा भी मिल जाएगी।