भारतीय कार मार्केट में कम कीमत में ज्यादा माइलेज का दावा करने वाली हैचबैक की लंबी रेंज मौजूद है, जिसमें मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स तक की कार शामिल है। हैचबैक सेगमेंट में कारों की कीमत 4 लाख रुपये से शुरू होती है और 10 लाख रुपये तक जाती है। इस सेगमेंट की मौजूदा रेंज में आज हम बात कर रहे हैं मारुति स्विफ्ट के बारे में, जिसे स्पोर्टी डिजाइन, माइलेज और कीमत के चलते पसंद किया जाता है।

भारत में मारुति सुजुकी स्विफ्ट की एक्स शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल में 9.60 लाख रुपये तक जाती है। अगर आप इस हैचबैक को पसंद करते हैं मगर खरीदने का बजट नहीं है, तो इस आर्टिकल में जान लीजिए मारुति स्विफ्ट के सेकंड हैंड मॉडल्स पर मिलने वाली सस्ती डील्स की डिटेल, जिसमें यह कार आपको आधी से भी कम कीमत पर मिल सकती है।

Second Hand Maruti Swift: सेकंड हैंड मारुति स्विफ्ट को कम से कम कीमत में खरीदने की पहली सस्ती डील OLX पर मौजूद है। इस वेबसाइट पर स्विफ्ट का 2010 मॉडल लिस्ट किया गया है, जिसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है और ओनरशिप फर्स्ट है। कार की कीमत 1 लाख रुपये रखी गई है मगर इसके साथ कोई फाइनेंस प्लान नहीं दिया जाएगा।

Used Maruti Swift: यूज्ड मारुति स्विफ्ट की दूसरी सस्ती डील CARTRADE वेबसाइट पर मौजूद है। यहां स्विफ्ट का 2011 मॉडल लिस्ट है, जिसकी ओनरशिप सेकंड है और इसका रजिस्ट्रेशन यूपी के नोएडा का है। इस स्विफ्ट की कीमत सेलर ने 1.5 लाख रुपये रखी है और इसके साथ फाइनेंस प्लान की सुविधा भी दी जाएगी।

Maruti Swift Second Hand: मारुति स्विफ्ट सेकंड हैंड मॉडल पर आज की तीसरी सस्ती और बजट फ्रेंडली डील QUIKR पर मौजूद है। यहां मारुति स्विफ्ट का दिल्ली नंबर वाला 2012 मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। इस कार की ओनरशिप फर्स्ट है और इसकी कीमत 2.5 लाख रुपये रखी गई है। कार को खरीदने पर सेलर की तरफ से फाइनेंस प्लान की सुविधा भी दी जा रही है।

आवश्यक सूचना: सेकंड हैंड मारुति स्विफ्ट पर मिलने वाली इन डील्स को सेकंड हैंड कार खरीदने बेचने और उनकी लिस्टिंग करने वाली अलग अलग वेबसाइटों से लिया गया है। इसलिए किसी भी कार की डील करने से पहले उसकी कंडीशन और पेपर्स की जांच अच्छी तरह कर लें, वरना डील होने के बाद आपको आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।