भारत के कार मार्केट में कम बजट वाली हैचबैक कारों से लेकर लग्जरी स्पोर्ट्स कार तक मौजूद हैं, मगर इसके बाद भी काफी बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी होते हैं जो नई कार खरीदने के लिए 4 या 5 लाख का बजट नहीं बना पाते हैं। ऐसे में इन कम बजट वालों के लिए बेस्ट ऑप्शन सेकंड हैंड कार का बचता है।

Second Hand Maruti Alto Cheap and Best Deals

बजट की परेशानी को ध्यान में रखते हुए आज हम बता रहे हैं देश की सबसे लोकप्रिय कारों में से एक मारुति सुजुकी ऑल्टो के सेकंड हैंड मॉडल पर मिलने वाली डील, जो महज 50 हजार से 1 लाख रुपये के बीच मिल सकती है।

Second Hand Maruti Alto

सेकंड हैंड मारुति ऑल्टो पर मिलने वाली पहली डील OLX पर मौजूद है, जहां इस हैचबैक का 2011 मॉडल लिस्ट किया गया है। इस कार की ओनरशिप सेकंड हैं और इसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है। कार की कीमत 65 हजार रुपये रखी गई है।

Used Maruti Alto

यूज्ड मारुति ऑल्टो को खरीदने के लिए आज की दूसरी सस्ती डील DROOM पर मौजूद है, जहां गुरुग्राम रजिस्ट्रेशन वाली ऑल्टो का 2012 मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है, जिसकी ओनरशिप फर्स्ट है। सेलर ने कार की कीमत 90 हजार रुपये रखी है और इस कार के साथ फाइनेंस प्लान भी ऑफर किया जा रहा है।

Maruti Alto Second Hand

मारुति ऑल्टो के सेकंड हैंड मॉडल पर मिलने वाली आज की अंतिम डील लिस्ट की गई है QUIKR वेबसाइट पर जहां मारुति ऑल्टो का 2013 मॉडल लिस्ट किया गया है। इस कार की ओनरशिप फर्स्ट है और सेलर ने इसकी कीमत 1.20 लाख रुपये तय की है। इस ऑल्टो के साथ सेलर फाइनेंस प्लान भी ऑफर कर रहा है।

आवश्यक सूचना:

सेकंड हैंड मारुति ऑल्टो पर मिलने वाली इन डील्स को ऑनलाइन गाड़ियां खरीदने-बेचने और उनकी लिस्टिंग करने वाली वेबसाइटों से लिया गया है। इसलिए किसी भी कार को ऑनलाइन खरीदने से पहले उसकी असली कंडीशन और उसके कागजात की जांच जरूर कर लें, वरना डील होने के बाद आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।