स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल (Saina Nehwal) भारत की ओर से ओलंपिक में बैडमिंटन में पहला मेडल जीतने वाली पहली खिलाड़ी हैं, जो अपने खेल के साथ साथ अपने कारों के प्रति प्रेम के लिए भी जाना जाती हैं। कारों के प्रति साइना नेहवाल के प्रेम का पता इस बात से लगता है कि उन्होंने हाल ही में अपने कार कलेक्शन में एक और लग्जरी कार को शामिल किया है।

साइना नेहवाल ने हाल ही में जिस कार को खरीदा है वो मर्सिडीज एएमजी जीएलई 53 एसयूवी (Mercedes AMG GLE 53 SUV) है, जो भारत में मौजूद चुनिंदा लग्जरी कारों में से एक है। अगर आप भी साइना नेहवाल को पसंद करते हैं, तो यहां जान लीजिए उनकी नई लग्जरी एसयूवी की कीमत से लेकर स्पीड तक हर छोटी बड़ी डिटेल।

Mercedes AMG GLE 53 SUV: कीमत

साइना नेहवाल ने जिस मर्सिडीज एएमजी जीएलई 53 को खरीदा है उसकी शुरुआती कीमत कीमत 1.61 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम, भारत) है।

Mercedes AMG GLE 53 SUV: इंजन स्पेसिफिकेशन

इस एसयूवी में 3 लीटर इनलाइन सिक्स ट्विन टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 430 पीएस की पावर और 530 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 48V सपोर्ट के साथ आता है जो 22 पीएस की पावर और 250 एनएम के टॉर्क का टेम्परेरी बूस्ट देता है। इस इंजन के साथ 9 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है जो चारों व्हील तक पावर पहुंचाता है।

स्पीड को लेकर कंपनी दावा करती है कि मर्सिडीज एएमजी जीएलई 53 की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह एसयूवी महज 5.3 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है।

Mercedes AMG GLE 53
Mercedes AMG GLE 53

Mercedes AMG GLE 53 SUV: फीचर्स

Mercedes AMG GLE 53 SUV Features
Mercedes AMG GLE 53 SUV Features

मर्सिडीज बैंज ने इस एसयूवी में डुअल इंटीग्रेटेड 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, फोर जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड एंड वेंटीलेटेड सीट्स, कनेक्टेड कार टेक, हेड अप डिस्प्ले, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स को दिया गया है।

Mercedes AMG GLE 53 SUV: सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो मर्सिडीज एएमजी जीएलई 53 में मल्टीपल एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लिटी प्रोग्राम, ब्रेक असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा और ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट जैसे फीचर्स को दिया गया है।