इटली में हुए EICMA 2025 के बाद रॉयल एनफील्ड ने अपने सालाना मोटावर्स 2025 इवेंट में कई नए प्रोडक्ट्स पेश किए। इनमें सबसे ज्यादा ध्यान खींचा नई Royal Enfield Bullet 650 ने, जिसके साथ कंपनी ने Flying Flea S6 इलेक्ट्रिक स्क्रैम्बलर और Himalayan 450 Mana Black Edition से भी पर्दा उठाया। इस मौके पर कंपनी के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन सिद्धार्थ लाल के साथ पॉप-कल्चर स्टार Hanumankind भी राइड करते नजर आए।
Royal Enfield Bullet 650: अब ट्विन इंजन के साथ
मोटावर्स 2025 में कंपनी ने प्रतिष्ठित “बुलेट” नाम को एक नए अध्याय में प्रवेश कराते हुए Bullet 650 को पेश किया। यह मॉडल कंपनी का सातवां प्रोडक्ट है जिसमें 648cc पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो Classic 650 की तरह 46.4 bhp और 52.3 Nm का आउटपुट देता है। ये इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप-एसिस्ट क्लच के साथ आता है।
डिजाइन के मामले में Bullet 650 ने पुरानी बुलेट की पहचान को पूरी तरह बरकरार रखा है, जिसमें क्लासिक मेटल टैंक बैज, हैंड-पेंटेड पिनस्ट्राइप्स, “टाइगर आई” पायलट लैंप को दिया गया है।
कैनन ब्लैक और बैटलशिप ब्लू जैसे कलर विकल्पों में आने वाली यह बाइक 2026 की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है और कंपनी की 650cc लाइनअप में सबसे किफायती मॉडल बनने की संभावना है।
Flying Flea S6: इलेक्ट्रिक स्क्रैम्बलर की एंट्री
मोटावर्स 2025 में Flying Flea ब्रांड के तहत पेश की गई Flying Flea S6 भारत में कंपनी की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल रेंज की शुरुआत साबित हो सकती है। यह बाइक शहर और हल्के ऑफ-रोड दोनों के लिए डिजाइन की गई है और इसमें USD फ्रंट फोर्क, लॉन्ग-ट्रैवल सस्पेंशन, 19/18 इंच के पहिए, चेन ड्राइव शामिल हैं।
इसमें क्वालकॉम के QWM2290 प्लेटफॉर्म पर विकसित इन-हाउस ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसमें मिलते हैं, ब्लूटूथ, वाई-फाई और 4G कनेक्टिविटी, स्मार्टवॉच/ऐप से कंट्रोल, कीलेस ऑपरेशन, राइड मोड, नेविगेशन और चार्जिंग डायग्नोस्टिक्स, ट्रैक्शन कंट्रोल और लीन-सेंसिंग ABS को दिया गया है और यह इलेक्ट्रिक बाइक 2026 के अंत तक बाजार में उतारी जाएगी।
Himalayan 450 Mana Black Edition: नई प्रीमियम पेशकश
रॉयल एनफील्ड ने इस इवेंट में नई Himalayan 450 Mana Black Edition की आधिकारिक लॉन्चिंग भी की। उत्तराखंड के मशहूर माणा पास से प्रेरित यह वेरिएंट 3.37 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर पेश किया गया है।
इस नए एडिशन में ऑल-ब्लैक बॉडी फिनिश, फैक्ट्री-फिटेड एक्सेसरीज, रैली हैंडगार्ड, रैली सीट, ट्यूबलेस स्पोक व्हील्स, परफॉर्मेंस के मामले में यह स्टैंडर्ड हिमालयन 450 के समान ही है।
रॉयल एनफील्ड के इन तीन लॉन्च ने 2026 से पहले कंपनी की रोडमैप की एक मजबूत झलक पेश कर दी है, जिसमें क्लासिक लाइनअप की मजबूती, इलेक्ट्रिक सेगमेंट की शुरुआत और प्रीमियम ऑफ-रोडिंग पैकेज, तीनों का संतुलित मिश्रण दिखता है।
