क्रूजर बाइक सेगमेंट टू व्हीलर सेक्टर का एक पॉपुलर सेगमेंट है जो पावरफुल इंजन को पसंद करने वाले युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है। इस सेगमेंट में अलग अलग इंजन, डिजाइन और फीचर्स वाली बाइकों की एक लंबी रेंज मौजूद है जिसमें आज हम इस सेगमेंट की दो पॉपुलर बाइक Royal Enfield Hunter 350 और TVS Ronin के बारे में जो अपने डिजाइन, इंजन और आरामदायक सवारी के लिए पसंद की जा रही हैं।
आज के बाइक कंपेयर में आप जानेंगे Royal Enfield Hunter 350 Vs TVS Ronin की कीमत, इंजन और माइलेज डिटेल, जिसे पढ़ने के बाद आप अपने लिए एक सही क्रूजर का विकल्प चुन सकेंगे।
Royal Enfield Hunter 350 Vs TVS Ronin: कीमत में कौन है ज्यादा किफायती ?
किसी भी बाइक की कीमत एक बड़ा फैक्टर होता है जो खरीददार को निर्णय लेने के लिए बाध्य करती है। यहां रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की शुरुआती कीमत 1.50 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 1.75 लाख रुपये हो जाती है। दूसरी तरफ, टीवीएस रोनिन की कीमत 1.49 लाख रुपये से शुरू होकर 1.69 लाख रुपये तक जाती है। यहां शुरुआती कीमत के मामले में टीवीएस रोनिन अपने विरोधी हंटर 350 से करीब 1 हजार रुपये सस्ती है तो टॉप मॉडल में जाने पर ये अंतर करीब 6 हजार रुपये तक का हो जाता है।
Royal Enfield Hunter 350 Vs TVS Ronin: इंजन किसका दमदार ?
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को पावर देने के लिए इसमें 349.34cc का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 20.4 पीएस की पावर और 27 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।
दूसरी तरफ, टीवीएस रोनिन को सिंगल सिलेंडर वाला 225.9cc का इंजन पावर देता है जो 20.4 पीएस की पावर और 19.93 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
इंजन डिस्प्लेसमेंट और पीक टॉर्क के मामले में रॉयल एनफील्ड हंटर अपनी विरोधी टीवीएस रोनिन से ज्यादा बेहतर है लेकिन पावर के मामले में दोनों बाइकों का इंजन एक समान है।
Royal Enfield Hunter 350 Vs TVS Ronin: माइलेज में कौन है आगे ?
माइलेज वो फीचर है जो किसी बाइक की खरीद में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है लेकिन क्रूजर बाइकों के मामले में ये फैक्टर ज्यादा काम नहीं करता है। रॉयल एनफील्ड दावा करती है कि हंटर 350 की माइलेज 36.2 किलोमीटर की माइलेज देती है, तो दूसरी तरफ टीवीएस मोटर्स का दावा है कि रोनिन की माइलेज 42.95 किलोमीटर प्रति लीटर है।
अगर रॉयल एनफील्ड और टीवीएस मोटर द्वारा दोनों बाइकों को लेकर किए गए दावे को सही माना जाए तो यहां टीवीएस रोनिन अपनी विरोधी हंटर 350 से एक लीटर पेट्रोल पर 6 किलोमीटर ज्यादा माइलेज देती है।