Royal Enfield एक तरफ अपनी नई एडवेंचर बाइक हिमालयन 452 को 7 नवंबर के दिन लॉन्च करने वाली है तो दूसरी तरफ कंपनी ने हिमालयन के इलेक्ट्रिक वर्जन HIM-E (हिमालयन इलेक्ट्रिक) को  EICMA 2023 में अनवील करके इस सेगमेंट में सबको चौंका दिया है। रॉयल एनफील्ड हिमालयन एक कॉन्सेप्ट नहीं है बल्कि बल्कि कंपनी के लिए भारत में अपने भविष्य के इलेक्ट्रिक पावरट्रेन को आज़माने के लिए एक टेस्टिंग ग्राउंड है।

Royal Enfield HIM-E: डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो रॉयल एनफील्ड हिमालयन इलेक्ट्रिक काफी हद तक हिमालयन 450 के समान दिखती है, जिसने इटली के मिलान में EICMA 2023 में टेस्ट बेड व्हीकल के तौर पर अपना ग्लोबल डेब्यू किया है। हालांकि, रॉयल एनफील्ड ने इलेक्ट्रिक टेस्ट बेड वाहन के ड्रैग गुणांक को कम करने के लिए इसमें कुछ बदलाव किए हैं। इलेक्ट्रिक हिमालयन मोटरसाइकिल में एक राउंड शेप हेडलैंप, एक नकली फ्यूल टैंक है जो सीट में मिक्स होता है। एक बड़ा विंड डिफ्लेक्टर और इंजन वाली जगह पर कई बैटरियां हैं।

Royal Enfield HIM-E: हार्डवेयर

हार्डवेयर की बात करें तो हिमालयन इलेक्ट्रिक में अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स को लगाया गया है जिसके साथ रियर साइड में एडजस्टेबल मोनोशॉक और एक डबल-साइड स्विंगआर्म दिया गया है। इसमें स्पोक व्हील को दिया गया है जिसमें फ्रंट रिम का साइज 21 इंच और रियर रिम का साइज 18 इंच है।  ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक लगाया गया है जिसके साथ कंपनी ई-एबीएस को जोड़ सकती है।

रॉयल एनफील्ड का दावा है कि बैटरी पैक (कोई आकार नहीं दिया गया) फ्रेम का एक अभिन्न अंग है और कंपनी का दावा है कि बैटरी और मोटर दोनों ऑफ-द-शेल्फ कंपोनेंट हैं। इस इलेक्ट्रिक हिमालयन का पिछले 18 महीनों से विंड टनल में टेस्ट किया जा रहा है। हालांकि कंपनी ने अभी तक हिमालयन के इस इलेक्ट्रिक अवतार के लॉन्च को लेकर किसी समय के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।