रॉयल एनफील्ड ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक नई बाइक का टीज़र जारी किया है, जिसमें हिमालय की घाटियों में दौड़ती हुई एक Himalayan 450 झलकती नजर आ रही है। माना जा रहा है कि यह बाइक मौजूदा मॉडल का एक अधिक ऑफ-रोड फोकस्ड वर्जन होगी। कंपनी इसे कल यानी 4 नवंबर को मिलान (इटली) में शुरू होने वाले EICMA मोटर शो 2025 में आधिकारिक रूप से पेश करेगी।

संभावित फीचर्स और बदलाव

नए वर्जन में मौजूदा हिमालयन 450 की तुलना में कई बड़े अपडेट देखने को मिल सकते हैं। बाइक में पूरा रैली किट मिलने की उम्मीद है, जिसमें ऊंची और फ्लैट सिंगल-पीस सीट, नए रियर पैनल व टेल सेक्शन, टूरिंग विंडस्क्रीन, एल्यूमिनियम बैश प्लेट और इंजन गार्ड शामिल होंगे। इसके अलावा, रॉयल एनफील्ड इसे लॉन्ग-ट्रैवल, फुली-एडजस्टेबल सस्पेंशन और ट्यूबलेस स्पोक्ड व्हील्स से लैस कर सकती है, जिससे बाइक की ऑफ-रोड क्षमता और बढ़ जाएगी।

इंजन और परफॉर्मेंस

मैकेनिकली यह बाइक मौजूदा मॉडल जैसी ही होगी, यानी इसमें वही 452cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 40.02hp की पावर और 40Nm का टॉर्क जनरेट करता है। डिजाइन के मामले में कंपनी इसमें कुछ नए कलर स्कीम्स भी पेश कर सकती है।

वर्तमान में Himalayan 450 की कीमत 3.06 लाख रुपये से 3.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है, जबकि नए ऑफ-रोड मॉडल की कीमत में थोड़ा प्रीमियम जोड़ा जा सकता है।

EICMA में दिखेगी Bullet 650

इसी इवेंट में रॉयल एनफील्ड अपनी नई Bullet 650 से भी पर्दा उठाएगी। यह कंपनी के 650cc लाइनअप में ‘बुलेट’ नाम की एंट्री होगी। सोशल मीडिया पर जारी एक छोटे टीज़र में इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की झलक दिखाई गई है, जिसमें लिखा है – “A new chapter in motorcycling’s oldest legacy”, यानी मोटरसाइकिलिंग की सबसे पुरानी विरासत का नया अध्याय शुरू होगा। इसके अलावा कंपनी इन दोनों बाइक्स को भारत में होने वाले Motoverse 2025 इवेंट (21 से 23 नवंबर) में भी प्रदर्शित कर सकती है।