रॉयल एनफील्ड अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल फ्लाइंग फ्ली C6 लॉन्च करने की तैयारी में तेजी से आगे बढ़ रही है। हाल ही में इस बाइक को चेन्नई की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिसके टेस्ट म्यूल को भारी कैमोफ्लेज के साथ कवर किया गया था लेकिन इसकी झलकियां पिछले साल EICMA 2024 में दिखाए गए कॉन्सेप्ट मॉडल और सेकंड वर्ल्ड वॉर के दौर की क्लासिक फ्लाइंग फ्ली मोटरसाइकिल से काफी मिलती-जुलती नजर आई।
Royal Enfield Flying Flea C6: इस प्लेटफॉर्म पर बनेगी इलेक्ट्रिक सीरीज
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक के लिए नया ‘L’ प्लेटफॉर्म तैयार किया है, जिस पर आगे आने वाले ईवी मॉडल भी आधारित होंगे। इसमें रेट्रो स्टाइलिंग, सर्कुलर हेडलैम्प, गोल रियर-व्यू मिरर और खास गिरडर फोर्क सेटअप देखने को मिलेगा। बैटरी कंपार्टमेंट पर बनी लहरदार फिन जैसी डिज़ाइन न केवल लुक्स को बेहतर बनाएगी बल्कि कूलिंग में भी मददगार साबित हो सकती है।
Royal Enfield Flying Flea C6: फीचर्स और सेफ्टी
बाइक में एक सर्कुलर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और म्यूजिक एक्सेस जैसी सुविधाएं होंगी। सुरक्षा के लिए इसमें आगे-पीछे डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल ABS स्टैंडर्ड के तौर पर दिए जाएंगे।
Royal Enfield Flying Flea C6: लॉन्च टाइमलाइन
हालांकि कंपनी ने आधिकारिक स्पेसिफिकेशन्स साझा नहीं किए हैं, लेकिन माना जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड फ्लाइंग फ्ली C6 को एक प्रीमियम अर्बन-फोकस्ड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के रूप में पेश किया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार इसका लॉन्च 2026 की शुरुआत में होने की संभावना है।
(Source- RUSHLANE)