Royal Enfield देश की सबसे बड़ी क्रूजर बाइक निर्माता कंपनी है जिसके पास 350cc से लेकर 650cc तक की क्रूजर, एडवेंचर और कैफे रेसर बाइक मौजूद हैं। जिसमें से एक है रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) जो लंबे समय से कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइकों की लिस्ट में बनी हुई है। इस बाइक का मुकाबला जावा 42 और येजदी रोडस्टर के साथ होता है।
अगर आप भी क्रूजर बाइक को पसंद करते हैं तो यहां जान लीजिए Royal Enfield Classic 350 की कीमत, इंजन, माइलेज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की कंप्लीट डिटेल साथ उस आसान फाइनेंस प्लान की डिटेल जिसमें ये बाइक आपको महज 25 हजार रुपये देकर भी मिल सकती है।
Royal Enfield Classic 350 Price
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की शुरुआती कीमत 1,93,080 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और यह कीमत ऑन रोड होने के बाद बढ़कर 2,20,501 रुपये हो जाती है।
Royal Enfield Classic 350: फाइनेंस प्लान
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को खरीदने के लिए अगर आपके पास 2 लाख रुपये का बजट है तो बढ़िया, वरना यहां बताए गए फाइनेंस प्लान की के जरिए आप इस बाइक को महज 25 हजार रुपये का डाउन पेमेंट पर इसे खरीद सकते हैं।
Royal Enfield Classic 350 को खरीदने के लिए अगर आपके पास 25 हजार रुपये हैं तो ऑनलाइन फाइनेंस प्लान की डिटेल बताने वाले ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक इस रकम के आधार पर 1,98,594 रुपये का लोन जारी कर सकता है। इस लोन पर 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लिया जाएगा।
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के लिए लोन अप्रूव होने के बाद आपको 25 हजार रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद बैंक द्वारा निर्धारित 3 साल की अवधि के दौरान हर महीने 6,042 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
इस आसान फाइनेंस प्लान को पढ़ने के बाद आप इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो लगे हाथ जान लीजिए इसके इंजन, माइलेज, ब्रेकिंग सिस्टम की हर छोटी बड़ी कंप्लीट डिटेल।
Royal Enfield Classic 350: इंजन स्पेसिफिकेशन
रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक में 349.34 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया है जो 20.21 पीएस की पावर और 27 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।
Royal Enfield Classic 350: ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक को लगाया गया है। इस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन ट्यूब एमुलिशन शॉक एब्जॉर्बर विद 6 स्टेप एडजस्टेबल प्रीलोड सस्पेंशन को दिया गया है।
Royal Enfield Classic 350: माइलेज
माइलेज को लेकर रॉयल एनफील्ड दावा करती है कि यह क्लासिक 350 एक लीटर पेट्रोल पर 41.55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।