Royal Enfield ने भारत में अपनी क्रूजर लाइनअप का को अपडेट करते हुए मौजूदा बुलेट 350 का नया एडिशन 2023 Royal Enfield Bullet 350 लॉन्च कर दिया है जिसके तीन वेरिएंट मार्केट में उतारे गए हैं। इन तीनों वेरिएंट में से हम बात कर रहे हैं इसके ब्लैक गोल्ड वेरिएंट के बारे में जो इसका टॉप मॉडल है। इस क्रूजर बाइक को स्टाइलिश क्लासिक डिजाइन और इंजन पावर के लिए पसंद किया जाता है।

अगर आप भी क्रूजर बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो बतौर विकल्प यहां जान सकते हैं 2023 Royal Enfield Bullet 350 Black Gold एडिशन की कीमत, इंजन और माइलेज के साथ इसे खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान।

कीमत

रॉयल एनफील्ड ने Bullet 350 Black Gold को 2,15,801 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ लॉन्च किया है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद 2,39,215 रुपये हो जाती है।

फाइनेंस प्लान

आप इस Royal Enfield Bullet 350 Black Gold को पसंद करते हैं और इसे कैश पेमेंट में खरीदना चाहते हैं तो आपको 2.40 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी। अगर आपके पास इसे खरीदने के लिए इतना बड़ा बजट नहीं है, तो नीचे बताए जा रहे फाइनेंस प्लान के जरिए ये क्रूजर बाइक महज 25 हजार रुपये देकर भी आपको मिल सकती है।

ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आपके पास 25 हजार रुपये की रकम है, तो इस आधार पर बैंक 2,14,215 रुपये का लोन अमाउंट जारी कर सकता है और इस लोन अमाउंट पर 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लिया जाएगा।

Royal Enfield Bullet 350 Black Gold पर लोन अप्रूव होने के बाद आपको 25 हजार रुपये इस बाइक की डाउन पेमेंट के लिए जमा करने होंगे और उसके बाद अगले तीन साल तक (बैंक द्वारा निर्धारित लोन चुकाने की अवधि) हर महीने, 6882 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

फाइनेंस प्लान की डिटेल पढ़ने के बाद अगर आप इस क्रूजर बाइक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो अब जान लीजिए Royal Enfield Bullet 350 Black Gold के इंजन और माइलेज की कंप्लीट डिटेल।

इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज

Royal Enfield Bullet 350 Black Gold में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 349 सीसी  का 4 स्ट्रोक इंजन दिया है जो एयर-ऑयल कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 20.4 पीएस की पावर और 27 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि Royal Enfield Bullet 350 Black Gold की माइलेज 38 किलोमीटर प्रति लीटर है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।