Renault ने भारत में अपनी शुरुआत अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी को 2012 में लॉन्च के साथ की थी। मगर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में मजबूत प्रतियोगिता के चलते डस्टर लंबे समय तक अपनी पकड़ नहीं बना सकी और प्रतियोगिता से बाहर हो गई थी, जिसके चलते कंपनी को इस एसयूवी को मार्केट से हटाना पड़ा था। अब उस गलती को सुधारने के लिए रेनॉल्ट भारत में बिल्कुल नई डस्टर लाने जा रही है और डस्टर के साथ वह डस्टर पर आधारित 7-सीटर एसयूवी भी लाने जा रही है। इस आर्टिकल में आप जान लीजिए रेनॉल्ट डस्टर 7-सीटर की अभी तक मिली सारी जानकारी।
Renault Duster 7-seater
रेनॉल्ट 2025 में डस्टर को भारत लाने की योजना बना रही है। उसके बाद, उसकी बिगस्टर कॉन्सेप्ट पर आधारित डस्टर का 7-सीटर संस्करण लाने की योजना है। नई डस्टर की तरह 7-सीटर मॉडल भी CMF-B प्लेटफॉर्म पर आधारित होने की उम्मीद है। नई डस्टर की लंबाई 4,360 मिमी है। उम्मीद की जा रही है कि डस्टर 7-सीटर की लंबाई 4,500 मिमी से 4,600 मिमी होगी।
Duster 7-seater: क्या हैं उम्मीदें ?
डस्टर 7 सीटर के डिजाइन के बारे में अंदाजा लगाना जल्दबाजी होगी लेकिन डस्टर जैसी मजबूत डिज़ाइन लैंग्वेज की उम्मीद की जा सकती है। इसके एक्सटीरियर में एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल और मजबूत बंपर मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा बड़े चौकोर व्हील आर्च, रूफ रेल्स और स्पॉइलर जैसे एडऑन को भी इस 7-सीटर पर दिया जा सकता है। इंटीरियर की बात करें तो, इसमें पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीटें, ADAS, 10-इंच इंफोटेनमेंट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, थ्री-स्पोक स्टीयरिंग जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
Duster 7-seater: पावरट्रेन ऑप्शन
डेसिया डस्टर तीन इंजन विकल्पों के साथ आती है जिसमें पहला इंजन 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल, दूसरा इंजन 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल और तीसरा इंजन 1.2-लीटर प्लग-इन हाइब्रिड इंजन है। यहां 7-सीटर डस्टर के डायमेंशन को ध्यान में रखते हुए उम्मीद की जा सकती है कि, इसके लिए 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल एक बढ़िया विकल्प हो सकता है। यह इंजन 168bhp की पावर पैदा करने में सक्षम है। दूसरा विकल्प 1.2-लीटर हाइब्रिड इंजन हो सकता है जो 9kWh बैटरी पैक की मदद से 140bhp का उत्पादन करेगा। यह एक प्लग-इन हाइब्रिड तकनीक होगी और अगर रेनॉल्ट इसे भारत में लाती है तो यह कंपनी के लिए बड़ी सफलता हो सकती है।
Duster 7-seater: लॉन्च टाइमलाइन
हाल ही में रेनॉल्ट की सहयोगी कंपनी डेसिया ने नई डस्टर से पर्दा उठाया है। भले ही इस एसयूवी का इंटरनेशनल मार्केट में डेब्यू हो चुका है लेकिन भारत में इसका लॉन्च अभी दूर की कौड़ी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेनॉल्ट दिवाली 2025 तक डस्टर लॉन्च करने जा रही है। इसलिए 7-सीटर की उम्मीद केवल 2026 में की जा सकती है।
(Source- MotorOctane)