फ्रांसीसी कार निर्माता रेनॉल्ट (Renault) भारत में अपनी तीन कारों के साथ मौजूद है और काफी कम समय में मार्केट में अपनी मजबूत पकड़ बना चुकी है। रेनॉल्ट ने जुलाई 2023 में अपनी कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए मौजूदा लाइनअप पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर को जारी किया है। इस डिस्काउंट में कंपनी ग्राहक को इतनी छूट दे रही है जितने में माइलेज और डिजाइन के लिए पसंद की जाने वाली हीरो स्प्लेंडर को शोरूम से खरीद सकते हैं।
कंपनी द्वारा कारों पर जो डिस्काउंट दिया जा रहा है उसमें नकद छूट के साथ कॉर्पोरेट डिस्काउंट और लॉयल्टी बोनस के अलावा कई अन्य लाभ को जोड़ा गया है। इस डिस्काउंट ऑफर की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 या स्टॉक खत्म होने तक है।
अगर आप भी नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो देर न करते हुए यहां जान लीजिए कि जुलाई 2023 में रेनॉल्ट की किस कार को खरीदने पर कितने हजार तक की बचत हो सकती है।
Renault Kwid Discount Offer
रेनॉल्ट क्विड अपनी कंपनी की सबसे कम कीमत वाली कार है जो कि एक हैचबैक है। जुलाई में इस को खरीदने पर कंपनी कुल 57 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इस डिस्काउंट में 15 हजार रुपये की नकद छूट दी जा रही है जिसके साथ 20 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 12 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 10 हजार रुपये का लॉयल्टी बोनस भी जोड़ा गया है।
Renault Triber Discount Offer
रेनॉल्ट ट्राइबर एक सब 4 मीटर एमपीवी है जो इस सेगमेंट में सबसे कम कीमत वाली एमपीवी में से एक है। जुलाई में इस एमपीवी को खरीदने पर रेनॉल्ट की तरफ से 52 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट में 15 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 12 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 25 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल किया गया है।
Renault Kiger Discount Offer
रेनॉल्ट काइगर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की एक पॉपुलर व्हीकल है जो अपनी कीमत और डिजाइन के चलते पसंद की जाती है। जुलाई में इस एसयूवी को खरीदने पर ग्राहक को 77 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट में 25 हजार रुपये की नकद छूट, 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, 12 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 20 हजार रुपये तक का लॉयल्टी बोनस शामिल किया गया है।