इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता PURE EV अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ईको ड्रिफ्ट के नए लंबी रेंज वाले वेरिएंट को लॉन्च करने की घोषणा की है। प्योर ईवी का कहना है कि, इको ड्रिफ्ट 350 को कम्यूटर सेगमेंट (110 सीसी) में सबसे लंबी दूरी की ई-मोटरसाइकिल के रूप में स्थान दिया गया है, जो भारतीय सड़कों के लिए राइडिंग एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए तैयार की गई फीचर्स वाली एक रेंज है। अब देर न करते हुए जान लीजिए इस इलेक्ट्रिक बाइक की की कीमत से लेकर रेंज तक हर छोटी बड़ी डिटेल।
PURE EV ecoDryft 350: बैटरी पैक और मोटर
प्योर ईवी ईको ड्रिफ्ट को पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें 3.5 kWh लीथियम आयन बैटरी पैक लगाया है, जो 3 KW पावर-ट्रेन द्वारा संचालित है जिसे 6 MCU के साथ इंटीग्रेट किया गया है। जिससे इसे एक स्मार्ट फोन से ज्यादा प्रोसेसिंग पावर मिलती है। यह कॉम्बिनेशन 40 NM टॉर्क जनरेट करता है।
PURE EV ecoDryft 350: राइडिंग रेंज और टॉप स्पीड

प्योर ईवी ईको ड्रिफ्ट के लंबी रेंज वेरिएंट को लेकर दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस बाइक से 171 किलोमीटर की राइडिंग रेंज मिलती है। इस रेंज के साथ 75 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। कंपनी ने इस बाइक में राइडर की जरूरत के हिसाब से तीन अलग अलग राइडिंग मोड को दिया है।
PURE EV ecoDryft 350: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

इकोड्रिफ्ट में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो प्योर ईवी ने इसमें, रिवर्स मोड, कोस्टिंग रीजेन, हिल-स्टार्ट असिस्ट, डाउन-हिल असिस्ट, पार्किंग असिस्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, एंटी थेफ्ट अलार्म, रिमोट स्टार्ट, पुश बटन स्टार्ट, सेंट्रल लॉकिंग, एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स को दिया है।
PURE EV ecoDryft 350: कीमत

प्योर ईवी ने इको ड्रिफ्ट इलेक्ट्रिक बाइक के लंबी रेंज वेरिएंट को 1,29,999 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में उतारा है। इसके साथ ही कंपनी इस बाइक के साथ एक आकर्षक फाइनेंस फाइनेंस प्लान भी ऑफर कर रही है, जिसमें इसे 4 हजार रुपये की मंथली ईएमआई पर खरीदा जा सकता है।
PURE EV ecoDryft 350: बुकिंग और टेस्ट ड्राइव

इको ड्रिफ्ट 350 को खरीदने के लिए ग्राहक कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा 100 से ज्यादा प्योर डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। कंपनी ने इस बाइक को पहले से ही प्रमुख आउटलेट्स पर तैनात कर दिया है, जहां ग्राहक पैन इंडिया आउटलेट्स पर टेस्ट ड्राइव और बुकिंग लेना शुरू कर सकते हैं।