PUC Certificate Fee Hike in Delhi Know new PUC test rates: अगर आप दिल्ली में रहते हैं और आप किसी वाहन के मालिक हैं, तो आज से आपके लिए वाहन चलाना थोड़ा महंगा हो जाएगा क्योंकि दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने वाहनों के लिए जारी होने वाले प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र यानी पीयूसी की फीस में बढ़ोतरी कर दी है। पीयूसी शुल्क की दरें पेट्रोल, सीएनजी और डीजल वाहनों के लिए अलग अलग तय की गई हैं। इस आर्टिकल में जान लीजिए किस वाहन के प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र के लिए आपको कितना खर्च करना होगा।

PUC Certificate Fee Hike: क्यों बढ़ा पीयूसी शुल्क ?

राजधानी दिल्ली में पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन की तरफ से पीयूसी शुल्क बढ़ाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी, जिसके पीछे दिए गए तर्क में कहा गया था कि, दिल्ली में पेट्रोल पंप और सीएनजी स्टेशनों पर पिछले 12 साल से लगभग 900 प्रदूषण जांच केंद्र (PUC test centers Delhi) संचालित किए जा रहे हैं। मगर इन 12 साल में एक बार भी प्रदूषण जांच शुल्क में इजाफा नहीं किया गया है। पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन का कहना था कि पिछले 12 सालों में पीयूसी फीस में बढ़ोतरी नहीं हुई लेकिन पीयूसी जांच सेंटर के संचालन में होने वाला खर्च लगातार बढ़ा है।

PUC Certificate Fee Hike: पेट्रोल पंप डीलर्स ने दी थी हड़ताल की धमकी

प्रदूषण जांच शुल्क बढ़ाने की मांग कर रहे पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन (Petrol Dealers Association) ने मांगे न माने जाने पर 1 जुलाई से दिल्ली के सभी 900 पीयूसी केंद्रो पर अनिश्चितकालीन हड़ताल (Delhi Petrol pump dealers strike) का ऐलान किया था मगर दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के साथ हुई मीटिंग के बाद इस हड़ताल को 11 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।

PUC Certificate Fee Hike: परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया था पीयूसी शुल्क बढ़ाने का आश्वासन

पेट्रोल डीलर्स के साथ हुई बैठक के बाद दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा था कि, दिल्ली सरकार पेट्रोल पंप डीलर्स की पीयूसी शुल्क बढ़ाने की मांग का समर्थन करती है और जल्द ही पीयूसी जांच शुल्क (fee for PUC test Delhi) में बढ़ोतरी कर दी जाएगी।

PUC Certificate Fee Hike: कितनी बढ़ी कीमत

दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र शुल्क में बढ़ोतरी, पेट्रोल,सीएनजी और डीजल वाहनों के लिए अलग अलग तय की गई है, जिसकी डिटेल इस प्रकार है।

दिल्ली में पेट्रोल, सीएनजी या एलपीजी पर चलने वाले टू व्हीलर और थ्री व्हीलर के प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र की फीस 60 रुपये से बढ़ाकर 80 रुपये की गई है।

दिल्ली में पेट्रोल, सीएनजी या एलपीजी पर चलने वाले फोर व्हीलर या उससे ऊपर के वाहनों के लिए प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र की फीस 80 रुपये से बढ़ाकर 110 रुपये तय की गई है।

दिल्ली में डीजल से चलने वाले वाहनों के लिए प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र के लिए फीस को 100 रुपये से बढ़ाकर 140 रुपये कर दिया गया है।

PUC Certificate Fee Hike: पीयूसी फीस बढ़ाने पर दिल्ली सरकार ने रखा अपना पक्ष

दिल्ली में पीयूसी जांच शुल्क में बढ़ोतरी की घोषणा के बाद दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन की पीयूसी टेस्ट फीस बढ़ाने की मांग काफी लंबे समय से लंबित थी जिन्हें प्रदूषण जांच सेवाओं के संचालन में बढ़ती लागत को ध्यान में रखते हुए पीयूसी जांच शुल्क की दरों में संशोधन करने का निर्णय लिया गया है। गहलोत ने आगे कहा कि, दिल्ली में एयर क्वालिटी को बेहतर बनाए रखने और सुनिश्चित करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं कि सभी वाहनों द्वारा आवश्यक प्रदूषण मानकों को पूरा किया जाए।