Rolls Royce दुनिया में मौजूद उन चुनिंदा लग्जरी कारों में एक है किसी भी देश में हो वो लोगों को अपनी तरफ सम्मोहित करती है। हालांकि भारत में, कुछ एलीट क्लास के पास Rolls-Royce कार है। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं रॉल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैज एडिशन (Rolls Royce Cullinan Black Badge) के बारे में जो भारत में केवल 3 लोगों के पास मौजूद है। इस आर्टिकल में आप जानेंगे उन तीन लोगों की डिटेल जो इस लग्जरी कार के स्पेशल एडिशन के मालिक हैं। ॉ
Naseer Khan
हैदराबाद के एक सफल व्यवसायी, नसीर खान भारत में मौजूद तीन रोल-रॉयस कलिनन ब्लैक बैज एडिशन के मालिकों में से एक हैं। भारत में इस एसयूवी की कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये है। Naseer Khan के पास Cullinan Black Badge के अलावा और भी कई एक्सोटिक कार्स हैं.
Shahrukh Khan
भारत में रोल्स-रॉयस कारों के बारे में बात नहीं की जा सकती जब तक कि सूची में शाहरुख़ खान न हों। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपनी हालिया फिल्म पठान की सफलता के बाद, बॉलीवुड के बादशाह ने खुद को सफेद फिनिश वाला रोल्स-रॉयस कलिनन ब्लैक बैज गिफ्ट की है। कलिनन के अलावा, शाहरुख खान के पास एक रोल्स-रॉयस फैंटम ड्रॉप हेड कूप भी है।
Mukesh Ambani
सूची में अंतिम व्यक्ति प्रसिद्ध व्यवसायी मुकेश अंबानी हैं, जो विदेशी कारों के लिए शौकीनों में कोई नया नाम नहीं है। अंबानी का रोल्स-रॉयस कलिनन ब्लैक बैज उनके गैरेज में फैंटम और घोस्ट मॉडल के साथ उनके चार अन्य कलिनन में शामिल हो गया है। मुकेश अंबानी के गैरेज में अन्य इतालवी और यूरोपीय एक्सोटिक भी हैं।
Rolls-Royce Cullinan Black Badge
आपको बताते चलें कि रोल्स-रॉयस कलिनन ब्लैक बैज स्टैंडर्ड रोल्स-रॉयस का एक स्पेशल एडिशन है। SUV में मौजूदा मॉडल्स की तरह ही 6.75-लीटर ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन है, लेकिन यह 591bhp और 900Nm का टॉर्क बनाता है, जो इसके स्टैंडर्ड एडिशन की तुलना में थोड़ा अधिक पावर है।