डिजिटल इंडिया मुहिम के तहत केंद्र सरकार ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों और सेवाओं के डिजिटलाइजेशन पर जोर दे रही है ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ की सेवाएं भी शामिल हैं। इसमें यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए रेड लाइट पर कैमरा लगाए गए हैं जो ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले वाहनों का डाटा रिकॉर्ड कर कंट्रोल रूप में भेजते हैं और वहां से उनका ऑनलाइन चालान जारी किया जाता है।
अगर आप भी वाहन चलाते हैं और आपका चालान ऑनलाइन हो गया है लेकिन आपको पता नहीं चला है, तो हां जान लीजिए उस आसान प्रोसेस की कंप्लीट डिटेल जिसमें आप घर बैठे अपने वाहन का स्टेटस जान सकते हैं कि उसका चालान हुआ है या नहीं।
अगर आप अपने व्हीकल का Challan Status चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास या तो चालान का नंबर होना चाहिए। अगर चालान नंबर नहीं है तो आपके पास व्हीकल नंबर या ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर होना चाहिए। इन तीनों में से किसी भी डॉक्यूमेंट के होने पर आप बड़ी आसानी से वाहन के चालान स्टेटस को जांच सकेंगे।
Challan Status Check स्टेप बाय स्टेप कंप्लीट प्रोसेस
- अगर आप अपने व्हीकल का Online Traffic Challan स्टेटस जानना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको ई-चालान परिवहन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जान के बाद आपके सामने होम पेज आएगा जिसकी दायीं तरफ मौजूद Challan Details के टैब पर क्लिक करना होगा।
- Challan Details जानने के लिए आपके सामने तीन ऑप्शन आएंगे जिसमें पहला Challan Number, दूसरा Vehicle Number और तीसरा DL Number का ऑप्शन होगा।
- इन तीनों में से किसी भी एक विकल्प को सिलेक्ट करने के आपको उसकी डिटेल सामने मौजूद विंडो में दर्ज करनी होगी।
- डिटेल दर्ज करने के बाद आपके सामने एक कैप्चा कोड दिखाई देगा जिसमें दिखाई गई डिटेल को उसके नीचे दिए गए बॉक्स में दर्ज करना होगा।
- दोनों डिटेल सही दर्ज करने के बाद आपको Get Details के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अगर आपके वाहन का ऑनलाइन चालान कटा होगा तो उसकी डिटेल स्क्रीन पर दिखाई देगी।
- अगर Online Traffic Challan नहीं कटा होगा तो आपके सामने चालान नॉट फाउंड (Challan Not Found) का टेक्स्ट दिखाई देता जिसका मतलब है आपके द्वारा दर्ज किए गए वाहन नंबर पर कोई चालान नहीं है।