Ola Electric ने अपनी लाइनअप को अपडेट करते हुए मार्केट में अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस1 एयर (Ola S1 Air) को पेश किया तो दूसरी तरफ इस लाइनअप में बदलाव करते हुए मिड स्पेक ओला एस1 (Ola S1) को मार्केट से हटा दिया है। इस बड़े अपडेट के बात कंपनी के पोर्टफोलियो में अब सिर्फ दो इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं जिसमें पहला एंट्री लेवल ओला एस1 एयर और दूसरा टॉप स्पेक ओला एस1 प्रो है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि ओला इलेक्ट्रिक ने एस1 एयर के लिए प्रारंभिक मूल्य लाभ 15 अगस्त, 2023 तक बढ़ा दिया है।

Ola S1 e-scooter discontinued: जानिए क्यों

Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी की वेबसाइट से हटा दिया गया है और अब यह भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है। हालांकि ईवी निर्माता ने इस कदम का सटीक कारण नहीं बताया है, हमारा मानना ​​है कि यह ई-स्कूटर की एस1 लाइन-अप को सरल बनाने और उत्पादों के बीच आंतरिक प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए किया गया है।

इसके बंद होने से पहले, Ola S1 में 3 kWh बैटरी पैक मिलता था और दावा किया गया था कि यह एक बार चार्ज करने पर 141 किमी की राइडिंग रेंज प्रदान करता है। इसमें 8.5 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर थी और ओला ने इसकी टॉप स्पीड 95 किमी प्रति घंटा होने का दावा किया था। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई फीचर्स के साथ तीन राइडिंग मोड्स: इको, नॉर्मल और स्पोर्ट भी दिए गए हैं।

ओला एस1 एयर की शुरुआती कीमत का ऑफर बढ़ाया गया

ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में अपने एंट्री-लेवल एस1 एयर के लिए 1.10 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर खरीद विंडो खोली है। जबकि यह विशेष मूल्य ऑफर शुरू में 31 जुलाई तक उपलब्ध था, अब यह ऑफर 15 अगस्त, 2023 तक बढ़ा दिया गया है। ओला एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 kWh बैटरी पैक मिलता है और एक बार चार्ज करने पर 125 किमी की रेंज देने का दावा किया गया है।