Ola Electric ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने कस्टमर डे कार्यक्रम में चार नई कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को अनवील किया है। यह चारों बाइक अलग अलग सेगमेंट के लिए सेट की गई है और चारों की डिजाइन के मामले में एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। इसमें पहली इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट मोटरसाइकिल ओला रोडस्टर, दूसरी ओला क्रूजर, तीसरी ओला एडवेंचर और चौथी डायमंड हेड है। इस आर्टिकल में जान लीजिए इन चारों इलेक्ट्रिक बाइक के अनुमानित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की कंप्लीट डिटेल।

Ola Cruiser

ओला इलेक्ट्रिक ने जिन चार कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक बाइक से पर्दा उठाया है उसमें पहली क्रूजर इलेक्ट्रिक बाइक है जो क्रूजर सेगमेंट में मौजूद तमाम बाइकों से अलग डिजाइन की है। इस क्रूजर बाइक के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन दिया गया है जिस पर एक मोटा सस्पेंशन कवर और एक लंबा स्विंगआर्म दिया गया है।

Ola Cruiser bike
Ola Cruiser bike

Ola Roadster

दूसरी बाइक, ओला रोडस्टर है जो कि एक नेकेड मोटरसाइकिल है जो काफी फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के साथ दिखाई पड़ी है। इस बाइक की सबसे खास बात है कि इसके फ्रंट में ज्यादा मॉडिफाइड यूएसडी फोर्क्स को लगाया गया है जो इसके डिजाइन की यूएसपी साबित हो सकती है।

Ola Cruiser
Ola Cruiser

Ola Adventure

ओला एडवेंचर एक कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक बाइक है जिसका डिजाइन अपनी ओर आकर्षित करता है। इस बाइक के डिजाइन और साइज को देखते हुए माना जा सकता है कि कंपनी इसमें एक बड़े साइज का बैटरी पैक देने वाली है जो लंबी रेंज देगा। इस बाइक के फ्रंट यूएसडी फोर्क्स को लगाया गया है।

Ola Electric Concept
Ola Electric Concept

Ola Diamondhead

इस लिस्ट की आखिरी बाइक है ओला डायमंड हेड जो एक सुपरस्पोर्ट बाइक है और इसका डिजाइन काफी फ्यूचरिस्टिक है। इस कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक बाइक में एक मॉडिफाइड डुओलेवर फ्रंट सस्पेंशन को लगाया गया है। इस बाइक का डिजाइन देखने के बाद उम्मीद की जा रही है कि यह ओला इलेक्ट्रिक की सबसे महंगी बाइक होने वाली है।

Diamondhead concept bike
Diamondhead concept bike

Ola Electric Bike: फीचर्स क्या हैं ?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओला इलेक्ट्रिक ने जिन चार कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक बाइक को अनवील किया है उन सभी में एक बड़ा टचस्क्रीन इंटरफेस सिस्टम दिया गया है जो नेविगेशन, गूगल मैप और तमाम तरह के कनेक्टेड फीचर्स के साथ आएगा। इसके अलावा सभी बाइकों के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक, रियर साइड में मोनो रियर सस्पेंशन को शामिल किया गया है।

फोटो क्रेडिट (AUTO TODAY)