Electric vehicle segment में तेजी से बढ़त बना रही दिल्ली स्थित इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनी ओकाया ईवी (Okaya EV) ने अपनी स्कूटर रेंज की बिक्री बढ़ाने के लिए आकर्षक ऑफर की शुरुआत की है जिसे कंपनी ने ओकाया कार्निवल (Okaya Carnival) का नाम दिया है।

Okaya Carnival क्या है ऑफर

कंपनी के अनुसार, किसी भी ओकाया इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीद पर ग्राहक रोमांचक पुरस्कार जीत सकते हैं, जिसमें एक व्यक्ति के लिए 5,000 रुपये तक का कैशबैक या 3-रात/4-दिन की थाईलैंड यात्रा शामिल है। इस ऑफर में दिया जाने वाला कैशबैक इलेक्ट्रिक स्कूटर के वेरिएंट पर अलग अलग है जो 1 हजार से लेकर 5 हजार रुपये तक जाता है।

Okaya Carnival कब तक है जारी

ओकाया कार्निवल ऑफर की शुरुआत कंपनी ने 3 मार्च से की थी और ये ऑफर 31 मार्च 2023 तक जारी रहेगा।

Okaya इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज

कंपनी के पास वर्तमान में छह इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमें से चार इलेक्ट्रिक स्कूटर हाई स्पीड वाले और 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर लो स्पीड वाले हैं। ये सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर 65 से लेकर 160 किलोमीटर तक की राइडिंग रेंज देते हैं।

Okaya electric scooters: कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Faast F4: ओकाया फास्ट F4 की एक्स-शोरूम कीमत 1.14 लाख रुपये है। इसमें 4.4 kWh की बैटरी मिलती है और दावा किया जाता है कि यह 140 किमी प्रति चार्ज की रेंज पेश करती है। यह कीलेस एंट्री, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रिवर्स और पार्क असिस्ट आदि जैसी रोमांचक सुविधाओं से लैस है।

Faast F3: 99,999 रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर, ओकाया फास्ट F3 एक बार चार्ज करने पर 125 किमी की रेंज प्रदान करता है। बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए इसमें 3.53 kWh LFP डुअल-बैटरी स्विचेबल टेक्नोलॉजी के साथ मिलती है।

Faast F2F: ओकाया फास्ट F2F को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 83,999 रुपये है। इसमें 2.2 kWh LFP बैटरी मिलती है और दावा किया जाता है कि यह 80 किमी प्रति चार्ज की रेंज पेश करती है।

Faast सीरीज़ के अलावा, ओकाया ClassIQ+ इलेक्ट्रिक स्कूटर भी बेचती है, जिसकी कीमत 74,500 रुपये है और दावा किया जाता है कि यह एक बार चार्ज करने पर 70 किमी की रेंज पेश करता है। कंपनी फ्रीडम और फास्ट एफ2बी इलेक्ट्रिक स्कूटर भी बेचती है। इनकी कीमत क्रमशः 74,900 रुपये और 89,999 रुपये, एक्स-शोरूम है।