Holi 2024 के मौके पर नोएडा ट्रैफिक पुलिस काफी मुस्तैद नजर आई, जिसने न सिर्फ ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया बल्कि होली पर हुड़दंग मचाने वाले लोगों के बड़ी संख्या में चालान भी काटे। यूपी ट्रैफिक पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, होली पर 12,284 वाहनों के चालान काटे गए हैं। इस आर्टिकल में जान लीजिए इन चालानों में किस किस ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन शामिल है।

कहां-कहां और किन नियमों के लिए कटे चालान ?

होली के मौके पर नोएडा ट्रैफिक पुलिस की तरफ से की गई कार्रवाई में नोएडा के 44 स्थानों पर स्पेशल बैरिकेडिंग व्यवस्था की गई थी, जहां अलग अलग मामलों में चालान काटने से लेकर वाहनों को सीज करने तक की कार्रवाई की गई है।

कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में होली के दिन ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने के अलावा 12 हजार से ज्यादा वाहनों के चालान काटे हैं, जिसमें बिना हेलमेट टू व्हीलर चलाना, बिना सीट बेल्ट कार चलाना, टू व्हीलर पर तीन सवारी (ट्रिपलिंग), ओवर स्पीडिंग, रॉन्ग डायरेक्शन और ड्रंक एंड ड्राइविंग के मामले शामिल रहे हैं।

किस नियम के लिए कितने कटे चालान ?

किस नियम के लिए कटा चालानचालान की संख्या
बिना हेलमेट के टू व्हीलर चलाने पर चालान 8110
बिना सीट बेल्ट लगाए गाड़ी चलाने पर चालान372
टू व्हीलर पर तीन सवारी (ट्रिपलिंग) 906
गाड़ी चलाने वक्त मोबाइल फ़ोन के प्रयोग पर चालान82
नो-पार्किंग करने पर चालान 402
रॉन्ग साइड ड्राइविंग 633
ध्वनि प्रदूषण फैलाने पर चालान 79
वायु प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के चालान 32
दोषपूर्ण नम्बर प्लेट337
रेड लाइट जंप करने पर चालान441
बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाने पर चालान172
ओवर स्पीडिंग के लिए चालान 306
अन्य मामलों में कटे चालान412
कुल ई-चालान12284
सीज किए गए वाहन18
Holi traffic challan