New Year Eve traffic restrictions Delhi and Noida: नए साल 2026 के स्वागत को लेकर नोएडा और दिल्ली में बड़े स्तर पर जश्न की तैयारी है। इसी को देखते हुए Noida Traffic Police और Delhi Traffic Police ने 31 दिसंबर 2025 और 1 जनवरी 2026 के लिए विस्तृत ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इसका उद्देश्य भारी भीड़ और वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करना तथा आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

Noida Traffic Advisory 2025-26: सेक्टर-18 रहेगा मुख्य फोकस

नोएडा में सबसे ज्यादा भीड़ सेक्टर-18 मार्केट, मॉल, पब, होटल और गार्डन एरिया में रहने की संभावना है। इसी कारण यहां 31 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया जाएगा, जो न्यू ईयर सेलिब्रेशन खत्म होने तक जारी रहेगा।

सेक्टर-18 में पार्किंग व्यवस्था

वाहनों की पार्किंग केवल सेक्टर-18 मल्टी-लेवल पार्किंग में होगी

पार्किंग के बाद लोगों को पैदल ही मार्केट जाना होगा

पार्किंग तक पहुंचने के रास्ते:

अट्टा पीर चौक से आने वाले वाहन – HDFC बैंक कट से

राजेश्वर तिराहा से आने वाले वाहन – निर्धारित रूट से

पार्किंग से बाहर निकलने के रास्ते:

सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन के नीचे का कट

मोजोक होटल के पास दोनों कट

बिजली घर तिराहा

इन रास्तों से सेक्टर-18 में एंट्री बंद

गुरजरा फ्लाईओवर के पास दोनों कट

सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन के नीचे

मोजोक होटल के पास दोनों कट

अवैध पार्किंग पर सख्ती

नो-पार्किंग जोन में खड़े वाहनों का चालान, टोइंग या जब्ती

सड़क किनारे पार्किंग पर जीरो टॉलरेंस

Kisan Chowk और Gaur City Mall के लिए रूट डायवर्जन

यदि किसान चौक (गौर सिटी मॉल) पर जाम की स्थिति बनती है तो:

नोएडा → गाजियाबाद: मॉडल टाउन / छिजारसी रूट

नोएडा → ग्रेटर नोएडा: पहला गोलचक्कर – विश्वकर्मा रोड

डी पार्क चौक → किसान चौक: चौगानपुर गोलचक्कर

गाजियाबाद → नोएडा: शाहदरा और ताज हाईवे से बचें

मॉल-वार ट्रैफिक और पार्किंग नियम

गार्डन्स गैलेरिया मॉल (सेक्टर 18): सिर्फ अंदर पार्किंग, बाहर नो-पार्किंग

लॉजिक्स सिटी सेंटर मॉल: तय पार्किंग ज़रूरी

स्काई वन और स्टर्लिंग मॉल: सिर्फ तय जगह पर पार्किंग

गुलशन मॉल (सेक्टर 135): रोडसाइड पार्किंग पर रोक

एडवांट नेविस (सेक्टर 137): सिर्फ बिजनेस पार्क के अंदर पार्किंग

कमर्शियल वाहनों पर रोक

31 दिसंबर को शाम 3 बजे से सेक्टर-60 से एलिवेटेड रोड होकर आने वाले हेवी, मीडियम और लाइट कमर्शियल वाहन प्रतिबंधित

Delhi Traffic Advisory: Connaught Place और India Gate पर कड़ी पाबंदी

दिल्ली में कनॉट प्लेस (CP) और इंडिया गेट पर भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए 31 दिसंबर शाम 7 बजे से ट्रैफिक प्रतिबंध लागू होंगे।

इन जगहों से आगे वाहनों की एंट्री नहीं

मंडी हाउस

बंगाली मार्केट

पटेल चौक

गोल मार्केट

GPO

मिंटो रोड, जय सिंह रोड, KG मार्ग

कनॉट प्लेस के इनर, मिडल और आउटर सर्कल में पास वाले वाहन ही चल सकेंगे

Connaught Place Parking व्यवस्था

पार्किंग पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर

गलत पार्किंग पर तुरंत टोइंग

निर्धारित पार्किंग स्थल:

गोल डाकखाना

मंडी हाउस

मिंटो रोड

पंचकुइयां रोड

जन्तर-मन्तर रोड

New Delhi Railway Station जाने वालों के लिए जरूरी सूचना

चेल्म्सफोर्ड रोड से एंट्री बंद

अजमेरी गेट, पहाड़गंज, देशबंधु गुप्ता रोड से जाएं

साउथ दिल्ली से आने वाले मंदिर मार्ग और झंडेवालान का उपयोग करें

ट्रैफिक पुलिस की अपील

यात्रा से पहले रूट प्लान करें

केवल निर्धारित पार्किंग का उपयोग करें

ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें

किसी भी समस्या पर Traffic Helpline: 9971099001