सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में नई टोल नीति का ऐलान किया था, जो 15 अगस्त 2025 से लागू होगी है और अब इसी पॉलिसी के तहत केंद्रीय मंत्री ने फास्टैग को लेकर एक बड़ी घोषणा की है, जो लगातार यात्राएं करने वाले लोगों के लिए एक बोनस साबित हो सकती है। दरअसल, नितिन गडकरी ने #FASTagBasedAnnualPass की घोषणा की है, जिसको 15 अगस्त 2025 से लागू किया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर अपने आधिकारिक हैंडल से एक पोस्ट जारी किया है, जिसमें लिखा है “एक ऐतिहासिक पहल के तहत, 15 अगस्त 2025 से ₹3,000 की कीमत वाला FASTag आधारित वार्षिक पास शुरू किया जा है। यह पास सक्रिय होने की तिथि से एक वर्ष तक या 200 यात्राओं तक, जो भी पहले हो, वैध रहेगा।
किन वाहनों के लिए होगा FASTag Annual Pass ?
फास्टैग आधारित वार्षिक पास केवल गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों (कार, जीप, वैन आदि) के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है और यह देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर निर्बाध यात्रा को संभव बनाएगा।
कहां से मिलेगा FASTag Annual Pass ?
फास्टैग आधारित वार्षिक पास को एक्टिव करने और रिन्यू करने के लिए जल्द ही राजमार्ग यात्रा ऐप और NHAI / MoRTH की वेबसाइट्स पर एक अलग लिंक उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे प्रक्रिया सरल और सुगम होगी।
FASTag Annual Pass से क्या होगा फायदा ?
फास्टैग आधारित वार्षिक पास की यह नीति 60 किलोमीटर के दायरे में स्थित टोल प्लाज़ाओं को लेकर लंबे समय से चली आ रहें कन्सर्न्स को अधोरेखित करेगी और एक ही सुलभ लेनदेन के माध्यम से टोल भुगतान को सहज बनाएगी। इसके साथ ही टोल प्लाजा पर प्रतीक्षा समय घटाकर, भीड़ कम कर और टोल प्लाज़ाओं पर विवाद को समाप्त कर, वार्षिक पास नीति लाखों निजी वाहन चालकों के लिए तेज़, सुगम और बेहतर यात्रा अनुभव के लिए प्रतिबद्ध है।