मारुति सुजुकी ने अपनी न्यू जनरेशन स्विफ्ट को हाल ही में जापान ऑटो शो में पेश किया है जो कि इस हैचबैक का हाइब्रिड मॉडल है। इस नई स्विफ्ट को भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है जिसका सीधा मतलब है कि कंपनी इसे अगले कुछ महीनों में लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है। इस आर्टिकल में आप जान लीजिए स्पॉट की गई स्विफ्ट की सारी जानकारी।
Next Generation Maruti Suzuki Swift: डिजाइन
नई पीढ़ी की स्विफ्ट हाइब्रिड का डिजाइन कुछ अपडेट के साथ मौजूदा मॉडल जैसा ही रहने वाला है जिसमें फ्रंट बंपर, रियर बंपर, बोनट डिजाइन में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इसके अलावा फ्रंट में नई ग्रिल, साइड डोर्स और टेल गेट पर हाइब्रिड बैजिंग देखने को मिलेगा। कुल मिलाकर यह मौजूदा मॉडल से ज्यादा आकर्षक दिखाई देगी, जो युवा ग्राहकों को सबसे ज्यादा आकर्षित करेगी।
next-generation Maruti Suzuki Swift: पावरट्रेन में होगा सुधार
नई स्विफ्ट के इंजन को लेकर आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस नए एडिशन का इंजन मौजूदा मॉडल से कई मायनों में बेहतर होने वाला है। वर्तमान मॉडल में 1.2-लीटर K-सीरीज इंजन मिलता है जिसे कंपनी ने 2010 में लगाया था। से मौजूद है। रिपोर्ट के मुताबिक इसमें मिलने वाले 1.2-लीटर K-सीरीज इंजन के बदले कंपनी इसमें समान क्षमता वाला नया 3-सिलेंडर इंजन लगाएगी।
इस इंजन की ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन इस नए इंजन का कोडनेम ‘Z12’ है और प्रति सिलेंडर लगभग 400cc की अधिक क्षमता के साथ आएगा। इस इंजन की वॉल्यूमेट्रिक दक्षता बेहतर होगी जिसके चलते टॉर्क के आंकड़ों में भी सुधार होगा।
इसके अलावा, 3-सिलेंडर इंजन होने के कारण, यह नया इंजन स्विफ्ट हैचबैक के मौजूदा संस्करण में 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर इंजन से हल्का होने की भी उम्मीद है। हालांकि, इस इंजन में कुछ नेगेटिव प्वाइंट भी हैं जिसमें वाइब्रेशन में थोड़ी बढ़ोतरी और फ्री-रेविंग नेचर का नुकसान शामिल है।
हालांकि, नए X12 इंजन का सबसे बड़ा फायदा इस हैचबैक की फ्यूल एफिशिएंसी में देखने को मिलेगा। टेस्टिंग कंडीशन में अगली पीढ़ी की स्विफ्ट हैचबैक में नया Z12 इंजन 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है।
इस दमदार माइलेज के साथ लॉन्च होने पर मारुति स्विफ्ट अपने सेगमेंट में विरोधियों की बिक्री पर काफी असर डाल सकती है। हालांकि माइलेज के असली आंकड़े इसके आधिकारिक लॉन्च होने पर ही सामने आएंगे।
(Source- Drivespark)