New Maruti Suzuki Dzire Design Fully Revealed: भारत की सबसे सफल सेडान, मारुति सुजुकी डिजायर है जिसके नेक्स्ट जनरेशन एडिशन को मारुति सुजुकी बहुत जल्द भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है। कंपनी द्वारा इस सेडान से पर्दा उठाने से पहले ही इस मारुति सुजुकी डिजाइन नेक्स्ट जनरेशन एडिशन को टेस्टिंग के दौरान देखा गया और पहली बार आधिकारिक लॉन्च से पहले इसका पूरा डिज़ाइन सामने आ गया है।

ऑटोकार इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मारुति सुजुकी दिवाली के बाद सबसे सफल सेडान लॉन्च करेगी। कंपनी ने सुनिश्चित किया है कि सेडान हैचबैक मॉडल स्विफ्ट की तरह बिल्कुल भी न दिखे। डिजायर का मुकाबला नई होंडा अमेज, टाटा टिगोर और हुंडई ऑरा से होगा।

Next Generation Maruti Suzuki Dzire: एक्सटीरियर

मारुति सुजुकी ने फ्रंट फेसिया से शुरू करते हुए एक्सटीरियर को पूरी तरह से बदल दिया है, जो हमें ऑडी की आइकॉनिक बवेरियन बियर्ड ग्रिल की याद दिलाता है। नई डिजायर में स्विफ्ट की हनी कॉम्ब ग्रिल की जगह छह स्लैट्स हैं। डिजाइन जर्मन निर्माताओं से प्रेरित लगता है क्योंकि इसमें कैरेक्टर लाइन्स के साथ मस्कुलर और क्लीन बोनट स्ट्रक्चर है। नई स्लीक हेडलाइट्स वोक्सवैगन वर्टस से मिलती जुलती हैं और आक्रामक दिखने वाले फ्रंट बम्पर में एलईडी फॉग लैंप्स हैं।

साइड से, इसमें मेटल फिनिश विंडो सिल्स और बिल्कुल नए डुअल-टोन एलॉय व्हील्स के साथ एक प्रमुख शोल्डर लाइन है। स्पाई इमेज से पता चलता है कि डिजायर में सिंगल-पैनल सनरूफ दिया जाएगा। पीछे की तरफ एलईडी टेल लैंप के साथ काफी मजबूत है, जिसके ऊपर एक पतली मेटल प्लेट है।

Next Generation Maruti Suzuki Dzire: फीचर्स

नई मारुति सुजुकी डिजायर का केबिन स्विफ्ट के समान होगा एक और बड़ा अंतर सनरूफ की मौजूदगी है। हालांकि इसमें हल्के कलर वाली स्कीम अलग मिलेगी। इसमें 9-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, 360-डिग्री कैमरा और मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होने की उम्मीद है।

Next Generation Maruti Suzuki Dzire: सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो इसमें 6 एयरबैग, हिल-होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), रिवर्स पार्किंग कैमरा और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Next Generation Maruti Suzuki Dzire: इंजन स्पेसिफिकेशन

स्विफ्ट की तरह, डिजायर में 1.2-लीटर 3 सिलेंडर होगा, जो 80 बीएचपी और 111.7 एनएम का टॉर्क देगा। यह दो ट्रांसमिशन में उपलब्ध होगा – एक 5-स्पीड मैनुअल और एक 5-स्पीड एएमटी। मारुति सुजुकी द्वारा बाद में डिजायर सीएनजी भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। यह सेडान इस त्यौहारी सीजन में लॉन्च हो सकती है।