ओबेन इलेक्ट्रिक ने 2022 में रोर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लॉन्च के साथ इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की दुनिया में कदम रखा। कंपनी ने पिछले साल नवंबर में रोर ईज़ी नाम से इसी मॉडल का एक और किफ़ायती संस्करण लॉन्च किया था और अब, यह इलेक्ट्रिक टू व्हीलर स्टार्टअप नेक्स्ट जनरेशन की रोर ईज़ी लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जिसे 5 अगस्त को लॉन्च किया जाना है। मगर इसके लॉन्च से पहले ही नई ओबेन रोर ईज़ी का टीजर जारी किया गया है। हालांकि कंपनी ने बदलावों का संकेत नहीं दिया है, लेकिन हमें संदेह है कि इतने कम समय में कोई बड़ा जनरेशन अपडेट होगा।
2025 ओबेन रोर ईज़ी: अपडेटेड इलेक्ट्रॉनिक्स
ओबेन का कहना है कि नई रोर ईज़ी में एडवांस टेक्नोलॉजी और नए राइडर सेंट्रिक फीचर्स शामिल होंगे। इससे पता चलता है कि अपडेटेड रोर ईज़ी में नए फीचर्स, संभवतः इलेक्ट्रॉनिक राइडर एड्स, शामिल होंगे। हम उम्मीद कर सकते हैं कि इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS, क्रूज़ कंट्रोल और राइड मोड जैसे फीचर्स भी शामिल होंगे। Rorr EZ में पहले से ही कनेक्टिविटी और राइडर असिस्टेंस जैसे कि जियो-फेंसिंग, थेफ्ट प्रोटेक्शन, यूनिफाइड ब्रेक असिस्ट (UBA) और ड्राइव असिस्ट सिस्टम (DAS) मौजूद हैं।
2025 ओबेन रोर EZ: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
मौजूदा ओबेन रोर EZ तीन ट्रिम्स में उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमशः 99,999 रुपये, 1.20 लाख रुपये और 1.30 लाख रुपये (सभी एक्स-शोरूम) है। तीनों वेरिएंट्स में मुख्य अंतर बैटरी के आकार का है। बेस ट्रिम में 2.6 kWh की बैटरी दी गई है जो 110 किमी की रेंज का दावा करती है। मिड-स्पेक ट्रिम में 3.4 kWh की बैटरी है जो एक बार चार्ज करने पर 140 किमी की रेंज का वादा करती है।
अंत में, टॉप-स्पेक ट्रिम में 4.4 kWh की बैटरी है जो एक बार चार्ज करने पर 175 kWh की रेंज देती है।इसके अलावा, फ़ास्ट चार्जर के ज़रिए 80 प्रतिशत चार्जिंग का समय भी 45 मिनट से 1.5 घंटे तक होता है। सभी वेरिएंट में एक ही 7.5kW का इंजन लगा है जो Rorr EZ को 95 किमी/घंटा की अधिकतम गति और 52Nm का टॉर्क आउटपुट दे सकता है। शून्य से 40 किमी/घंटा की रफ़्तार पकड़ने में इसकी स्प्रिंग टाइमिंग 3.3 सेकंड है, जो इसे शहर में चलाने में मजेदार बनाती है।
हार्डवेयर की बात करें तो, इस मोटरसाइकिल में 17-इंच के अलॉय व्हील्स, टेलिस्कोपिक फोर्क्स और मोनोशॉक लगे हैं। ब्रेकिंग का काम डिस्क-ड्रम कॉम्बिनेशन द्वारा किया जाता है। ओबेन Rorr EZ में दिए गए सुविधाजनक फीचर्स में रंगीन LED इंस्ट्रूमेंट पैनल और LED लाइटिंग शामिल हैं।