लंबे इंतजार को खत्म करते हुए टाटा मोटर्स ने अपनी आइकॉनिक एसयूवी सिएरा (Tata Sierra) से पर्दा उठा दिया है, जिसे कंपनी ने 2003 में मार्केट से हटा दिया गया था। करीब 23 साल बाद भारतीय मार्केट में वापसी करने वाली सिएरा को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है, जिसकी कीमतों की घोषणा 25 नवंबर, 2025 को की जाएगी। टाटा सिएरा को डिजाइन से लेकर फीचर्स तक काफी बड़े और नए अपडेट के साथ मार्केट में उतारा गया है, जिसकी डिटेल यहां जान लीजिए।
 
नई टाटा सिएरा: मुख्य विशेषताएं

टाटा सिएरा को एक बॉक्सी और मॉडर्न डिजाइन के साथ पेश किया गया है, जिसके केबिन में 3-स्क्रीन सेटअप, दो नए 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और मजबूत 1.5-लीटर डीजल इंजन विकल्प भी दिया गया है।

टाटा सिएरा एक्सटीरियर की बात करें, तो इसके बॉक्सी डिज़ाइन के साथ आधुनिक स्टाइलिंग मिलती है, जिसके चलते नई सिएरा का डिज़ाइन क्लासिक और मॉडर्न एलिमेंट्स का मिश्रण है।

फ्रंट में कनेक्टेड LED DRLs, प्रोजेक्टर LED हेडलैंप और ग्लॉस-ब्लैक पैनल और रग्ड लुक देने वाला फ्रंट बम्पर और सिल्वर स्किड प्लेट को दिया गया है। प्रोफ़ाइल में फ्लश-टाइप डोर हैंडल, 19-इंच अलॉय व्हील्स, ब्लैक बॉडी क्लैडिंग B और C पिलर के बीच ब्लैक सेक्शन, जो पुरानी सिएरा की याद दिलाता है, जिसके साथ रियर में फुल-विड्थ LED टेललैंप बार और डुअल-टोन बम्पर डिजाइन दिया गया है।

टाटा सिएरा इंटीरियर

सिएरा के केबिन पूरी तरह मॉडर्न और टेक-लोडेड बनाया गया है, जिसमें 3-स्क्रीन लेआउट — ड्राइवर डिस्प्ले + दो इंफोटेनमेंट स्क्रीन, टाटा कर्व्व जैसा 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, जिसमें इल्यूमिनेटेड टाटा लोगो, बड़े आकार की पैनोरमिक सनरूफ, जो C-पिलर तक फैली है, 5-सीटर कॉन्फिगरेशन, सभी सीटों पर 3-पॉइंट सीटबेल्ट और ड्यूल-टोन इंटीरियर: ब्लैक और ग्रे थीम को जोड़ा गया है।

टाटा सिएरा मुख्य फीचर्स

नई सिएरा में मिलने वाले फीचर्स की बात करें, तो इसमें डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीटें, रियर सनशेड, 360-डिग्री कैमरा, लेवल-2 ADAS, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक को दिया गया है।

टाटा सिएरा पावरट्रेन

टाटा सिएरा के इंजन विकल्पों में दो नए 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन को दिया गया है, जिसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल (टाटा का फ्लैगशिप) है, जो 170 एचपी की पावर और 280 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों विकल्प मिलते हैं।

दूसरा इंजन 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल है, जो कि एक किफायती विकल्प है और एग्रेसिव प्राइसिंग में मदद करेगा। यह 1.5-लीटर डीजल इंजन 118 एचपी की पावर और 260 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इस इंजन के साथ भी मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।

कीमत को लेकर क्या करें उम्मीदें ?

टाटा मोटर्स नई सिएरा की कीमतों की घोषणा 25 नवंबर को करेगी। इस एसयूवी की संभावित कीमत 11 से 15 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हो सकता है।