2024 का पहला महीना ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए काफी रोमांचक होता जा रहा है जिसमें अभी तक हम कई नए वाहनों का लॉन्च देख चुके हैं और इस क्रम में नया नाम जुड़ गया है नई जावा 350 का जो आज भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इस New Jawa 350 को एक नए फ्रेम और नई कलर स्कीम के साथ मार्केट में उतारा है। अब देर न करते हुए जान लीजिए इस बाइक की कंप्लीट डिटेल।
New Jawa 350: कीमत और कलर ऑप्शन
कंपनी ने इस बाइक को सिर्फ एक वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसकी शुरुआती कीमत 2.14 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।
New Jawa 350: क्या है नया
नई जावा 350 एक नए फ्रेम पर आधारित है और इसे नए मिस्टिक ऑरेंज रंग में पेश करते हुए इंजन को बेहतर कैरेक्टर के लिए लिए बदल दिया गया है।
New Jawa 350: डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो, मोटरसाइकिल को पुराने जमाने की आइकॉनिक जावा जैसी दिखने के लिए डिजाइन किया गया है और इसमें एक गोल हेडलाइट, क्रोम टैंक, आगे और पीछे फुल फेंडर, बहुत सारे क्रोम और पुराने मॉडल के समान दिखने के लिए डिजाइन किए गए एग्जॉस्ट हैं।
New Jawa 350: हार्डवेयर
मोटरसाइकिल 18 इंच के फ्रंट और 17 इंच के रियर व्हील को दिया गया है। इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क, डुअल रियर शॉक्स, डुअल-चैनल एबीएस के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक और 178 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। नई जावा का वज़न 194 किलोग्राम है।
New Jawa 350: इंजन स्पेसिफिकेशन
इंजन की बात करें तो, नई जावा 350 में 331cc, लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो 22 बीएचपी की पावर और 28 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। मोटरसाइकिल में स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच भी मिलता है।
New Jawa 350: राइवल्स
भारतीय बाजार में Jawa 350 का सीधा मुकाबला, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और बुलेट 350 के साथ होता है, जो 349cc, एयर-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित होते हैं जो 20bhp और 27Nm का टॉर्क जनरेट करते हैं।