नई हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो गई है, जिसे 7.90 लाख रुपये (इंट्रोडक्टरी) की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर मार्केट में उतारा जाएगा। नई जनरेशन की Venue में जबरदस्त स्टाइलिंग अपडेट्स, प्रीमियम इंटीरियर और पुराने मॉडल वाले ही इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं। यह SUV अब पहले से ज्यादा स्पोर्टी और फीचर-रिच हो गई है।

नई Hyundai Venue की कीमतें

नई Venue की कीमतें 7.90 लाख रुपये से शुरू होकर 15.69 लाख रुपये तक जाती हैं। SUV कुल 8 वेरिएंट्स में उपलब्ध है – HX2, HX4, HX5, HX6, HX6T, HX7, HX8 और HX10। इसके अलावा स्पोर्टी N Line वेरिएंट्स भी लॉन्च किए गए हैं, जिनकी कीमत 10.55 लाख रुपये से शुरू होती है।

डिजाइन और साइज

नई Venue का डिजाइन पहले से ज्यादा बॉक्सी और बोल्ड है। यह अब 48mm ज्यादा ऊंची, 30mm ज्यादा चौड़ी और 20mm ज्यादा व्हीलबेस के साथ आती है। इस SUV में LED लाइट बार्स, नए 16-इंच अलॉय व्हील्स, मस्कुलर स्किड प्लेट्स, डार्क क्रोम ग्रिल और फ्लेयर्ड फेंडर्स दिए गए हैं।

कलर ऑप्शंस की बात करें तो इसमें Abyss Black, Atlas White, Atlas White with Black Roof, Dragon Red, Hazel Blue, Hazel Blue with Black Roof, Mystic Sapphire और Titan Grey का विकल्प मिलेगा।

प्रीमियम इंटीरियर और फीचर्स

नई Venue का केबिन अब पहले से ज्यादा लग्जरी फील देता है, जिसमें किए गए मुख्य बदलावों में डुअल 12.3-इंच स्क्रीन सेटअप, नई 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, ब्लू-बेज कलर स्कीम, व्हाइट एंबियंट लाइटिंग, Venue N Line में ऑल-ब्लैक इंटीरियर, रेड स्टिचिंग और स्पोर्टी स्टीयरिंग शामिल हैं।

इसके अलावा इसमें कुछ फीचर्स को जोड़ा गया है, जिसमें लेवल 2 ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 360-डिग्री कैमरा, बोस के 8 स्पीकर सिस्टम,
इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (ऑटो होल्ड के साथ), फ्रंट पार्किंग सेंसर और रियर सनशेड्स शामिल हैं।

इंजन और माइलेज

नई Venue में वही इंजन ऑप्शन बरकरार रखे गए हैं, जिनकी डिटेल इस प्रकार है।

1.2L पेट्रोल (83hp) – 5-स्पीड मैनुअल

1.0L टर्बो पेट्रोल (120hp) – 6-स्पीड मैनुअल / 7-स्पीड DCT

1.5L डीजल (116hp) – अब 6-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ भी

माइलेज लेकर कंपनी का दावा है कि यह डीजल MT – 20.99 किलोमीटर प्रति लीटर, डीजल AT – 17.90 केएमपीएल, पेट्रोल MT – 18.05 केएमपीएल, टर्बो पेट्रोल DCT – 20 kmpl और टर्बो पेट्रोल MT पर 18.74 kmpl की माइलेज देती है।

नई Hyundai Venue का मुकाबला बाजार में इन कारों से होगा ।

नई हुंडई वेन्यू का मुकाबला, Kia Sonet, Maruti Suzuki Brezza, Tata Nexon, Mahindra XUV 3XO, Skoda Kylaq आदि के साथ होगा।