भारतीय बाजार में अपनी 10वीं वर्षगांठ मनाते हुए हुंडई ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी Creta के दो नए टॉप-एंड वेरिएंट्स – Creta King और Creta King Limited Edition लॉन्च किए हैं। इनकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 17.85 लाख रखी गई है। कंपनी ने न सिर्फ नए वेरिएंट्स पेश किए हैं बल्कि रेगुलर क्रेटा और क्रेटा N Line में भी कई फीचर्स जोड़ दिए हैं।
Hyundai Creta King क्या है खास ?
नए 18-इंच अलॉय व्हील्स
पावर्ड ड्राइवर सीट के लिए मेमोरी फंक्शन
फ्रंट पैसेंजर के लिए 8-वे पावर्ड एडजस्टमेंट
ड्यूल-ज़ोन AC
डैशकैम, नया स्लाइडिंग आर्मरेस्ट विद स्टोरेज
खास ‘King’ एम्बलम
रिट्रेक्टेबल सीटबैक टेबल, फ्रंट पैसेंजर सीट में बॉस मोड
टच-बेस्ड HVAC पैनल (Alcazar से लिया गया)
वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto (एडॉप्टर के जरिए)
क्रेटा किंग में सभी 5 इंजन ऑप्शन मिलेंगे
115hp, 1.5L पेट्रोल (6MT/ CVT)
116hp, 1.5L डीजल (6MT/ 6AT)
160hp, 1.5L टर्बो पेट्रोल (7DCT)
इसके अलावा इसे Knight Edition स्टाइलिंग (ब्लैक्ड-आउट लुक) के साथ भी पेश किया गया है, जिसमें सिर्फ पेट्रोल-CVT और डीजल-AT इंजन ऑप्शन ही मिलेंगे।
Creta King Limited Edition
क्रेटा किंग लिमिटेड एडिशन को रेगुलर किंग से ज्यादा प्रीमियम टच दिया गया है, जिसमें सीटबेल्ट कवर, हेडरेस्ट कुशन, कार्पेट मैट्स, की कवर और अतिरिक्त डोर क्लैडिंग जैसे फीचर्स को जोड़ा गया है।
इंजन ऑप्शन में 1.5L पेट्रोल-CVT और 1.5L डीजल-AT मिलता है और कलर चॉइस की बात करें, तो इसमें Abyss Black, Atlas White और Black Matte कलर ऑप्शन दिए गए हैं।
इसके अलावा रेगुलर क्रेटा और क्रेटा एन लाइन में भी अपग्रेड दिए गए हैं, जिसमें कुछ नए फीचर्स को रेगुलर क्रेटा और क्रेटा N Line वेरिएंट्स में भी जोड़ा जाएगा, जिसमें ड्यूल-ज़ोन AC और नया टच HVAC पैनल, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay, डैशकैम, 18-इंच अलॉय व्हील्स शामिल हैं। इसके साथ ही कंपनी ने क्रेटा में नया मैट ब्लैक कलर भी शामिल किया है।