New Honda Amaze launched in India: होंडा कार्स इंडिया ने लंबे इंतजार को खत्म करते हुए अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट सेडान अमेज का नया अपडेट एडिशन लॉन्च कर दिया है, जिसके बेस मॉडल की शुरुआती कीमत  8 लाख रुपये है, जो टॉप मॉडल में जाने पर 10.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हो जाती है। नई अमेज में बिल्कुल नया डिजाइन दिया गया है, जो काफी हद तक एलीवेट और सिटी से मिलता जुलता है।

New Honda Amaze: टेस्ट ड्राइव, डिलीवरी और वारंटी

होंडा कार्स ने नई अमेज के लिए टेस्ट ड्राइव आज से शुरू कर दी है और इस सेडान की डिलीवरी प्रोसेस को जनवरी 2025 से शुरू किया जाएगा। नई होंडा अमेज के साथ 3 साल/असीमित किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी दी जाएगी।

New Honda Amaze: डिजाइन

नई होंडा अमेज एक्सटीरियर डिज़ाइन नई अमेज का फ्रंट एंड एलीवेट एसयूवी के के मुकाबले काफी स्लीक और छोटे आकार के हैं। एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स के साथ नए हेडलैंप्स, स्लीक क्रोम ट्रिम द्वारा हेडलाइन किए गए हैं जो काफी हद तक एलीवेट की तरह ही दिखाई देते हैं। अमेज के फ्रंट में हेक्सागोनल ग्रिल भी जोड़ी गई है, जो एलिवेट के मुकाबले उथली और शार्प डिजाइन वाली है। इसके अलावा फॉग लैंप सराउंड और काफी हद तक अच्छे डिजाइन के साथ तैयार किए गए बंपर का सेंट्रल एयर डैम मौजूदा सिटी की तरह ही दिखाई देता है।

रियर साइड की बात करें, तो यह होंडा सिटी का कॉम्पैक्ट वर्जन दिखाई देती है। रियर बम्पर के दोनों किनारों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए हैं, जो इसे एक जाना पहचाना होंडा सिटी वाला लुक देते हैं। कंपनी ने नई अमेज को मौजूदा अमेज से काफी आकर्षक और एडवांस बनाया है।

New Honda Amaze: कलर ऑप्शन

नई होंडा अमेज कलर ऑप्शन की बात करें, तो इसे छह एक्सटीरियर पेंट शेड्स में पेश किया गया है, जिसमें ओब्सीडियन ब्लू पर्ल, रेडिएंट रेड मेटैलिक, प्लैटिनम व्हाइट पर्ल, गोल्डन ब्राउन मेटैलिक, मेटियोरॉइड ग्रे मेटैलिक और लूनर सिल्वर मैटेलिक कलर शामिल है।

New Honda Amaze: इंटीरियर

नई होंडा अमेज इंटीरियर की बात करें, तो डैशबोर्ड का डिजाइन पूरी तरह मौजूदा एलिवेट से इंस्पायर्ड दिखाई देता है। डैशबोर्ड पर एक छोटा 8-इंच का फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन है। इसके अलावा HVAC कंट्रोल, 7-इंच MID के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील को एलिवेट से लिया गया है। सेंटर कंसोल लेआउट में वायरलेस चार्जिंग शेल्फ, USB पोर्ट और दो कप होल्डर को दिया गया है।

New Honda Amaze: फीचर्स

नई होंडा अमेज फीचर्स की बात करें, तो नई होंडा अमेज में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और फॉग लैंप, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, वायरलेस चार्जर, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, सभी यात्रियों के लिए तीन-पॉइंट सीट बेल्ट, रियर सीट आर्म रेस्ट, रियर एसी वेंट और कनेक्टेड कार जैसे फीचर्स को दिया गया है।

New Honda Amaze: सेफ्टी फीचर्स

नई होंडा अमेज सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो इसमें छह एयरबैग, लेन वॉच कैमरा, हिल स्टार्ट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, ईएससी और होंडा सेंसिंग एडीएएस सूट को दिया गया है। ADAS को लेकर होंडा का दावा है कि अमेज भारत में ADAS सूट वाली सबसे सस्ती कार है। इस सेडान में 416 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

New Honda Amaze: इंजन स्पेसिफिकेशन

नई होंडा अमेज इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इसमें 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल या पैडल शिफ्टर्स के साथ CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है। यह इंजन 90hp की पावर और 110Nm एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। माइलेज की बात करें तो होंडा इसके मैनुअल वेरिएंट पर 18.65 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है, जो सीवीटी ऑटोमेटिक वेरिएंट पर 19.46 किलोमीटर हो जाती है।

New Honda Amaze: राइवल्स

नई होंडा अमेज का कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में सीधा मुकाबला मारुति डिजायर के साथ होता है। इसके अलावा हुंडई ऑरा और टाटा टिगोर भी अमेज के साथ मुकाबला करती हैं।