MG Motor India ने फुल साइज एसयूवी Gloster के आगामी वेरिएंट का एक टीजर जारी किया है। कंपनी ने MG Gloster के इस विशेष वेरिएंट को ‘Black Storm’ नाम दिया है। कैसी होने वाली है कंपनी की नई ग्लॉस्टर और इसे किन प्रमुख बदलावों के साथ पेश किया जा सकता है, आइए जान लेते हैं।
MG Motor India ने अपनी एसयूवी ग्लॉस्टर के स्पेशल एडिशन MG Gloster Black Storm का एक फोटो टीजर जारी किया है। इस टीजर से मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी इस ब्लैक स्टॉर्म एडिशन को कुछ अपडेट के साथ पेश करने वाली है जिसमें कुछ कॉस्मेटिक और फीचर्स अपडेट शामिल हैं। इस आर्टिकल में आप जान लीजिए इस स्पेशल एडिशन से क्या उम्मीद की जा सकती है।
MG Gloster Black Storm: इंजन और ट्रांसमिशन
इंजन की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसमें मौजूदा मॉडल वाला इंजन ही देगी जिसका मतलब है कि कंपनी इसमें कोई मैकेनिकल अपडेट नहीं दे रही है। मौजूदा मॉडल में कंपनी दो डीजल इंजन का विकल्प देती है। इसमें पहला इंजन 2 लीटर टर्बो डीजल इंजन है जो 161 पीएस की अधिकतम पावर और 373.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा इंजन 2 लीटर ट्विन टर्बो डीजल इंजन है जो 215.5 पीएस की पावर और 478.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इन दोनों इंजन के साथ 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। इसके अलावा एसयूवी में 3 व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव का विकल्प भी मिलता है।
MG Gloster Black Storm: एक्सटीरियर और इंटीरियर
एमजी ग्लॉस्टर ब्लैक स्टॉर्म स्पेशल एडिशन में कंपनी कुछ कॉस्मेटिक चेंज कर सकती है जिसमें साइड ग्राफिक्स और क्रोम का काम देखने को मिल सकता है। इसके अलावा कंपनी इसके फ्रंट और रियर बंपर को नए डिजाइन के साथ पेश करेगी जिसमें फॉग लाइट को दिया जाएगा।
इंटीरियर की बात करें तो इसमें मिलने वाले फीचर्स में नए डिजाइन की लेदर सीट्स ब्लैक स्टिंग के साथ, फुल ब्लैक थीम इंटीरियर जिसमें डैशबोर्ड से लेकर ब्लैक लेदर स्टीयरिंग व्हील कवर तक शामिल हो सकता है।
MG Gloster Black Storm: कल ऑप्शन
वर्तमान में यह एसयूवी चार कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में मौजूद है मगर कंपनी ब्लैक स्टॉर्म एडिशन में कुछ नए कलर का ऑप्शन दे सकती है जिसमें दो डुअल टोन ऑप्शन भी हो सकते हैं।