जर्मन लक्जरी कार निर्माता मर्सिडीज बेंज भारत में अपनी लाइनअप को एक्सटेंड करने पर काम कर रही है, जिसमें कंपनी 31 जनवरी 2024 को अपनी AMG GLE 53 4MATIC+ कूप और 2024 GLA को लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है। मर्सिडीज ने अपकमिंग AMG GLE 53 को लगभग एक साल पहले प्रदर्शित किया गया था और यह प्रदर्शन-उन्मुख AMG एडिशन में उपलब्ध होगी, जबकि 2024 GLA के डिजाइन और इंटीरियर में बड़े बदलाव किए जाएंगे।
क्या होंगे बड़े बदलाव ?
31 जनवरी को लॉन्च होने इन दोनों कारों में मिलने वाले बदलावों की बात करें तो, 2024 मर्सिडीज-बेंज जीएलए से शुरू करते हुए हम देखते हैं कि, एसयूवी में मुख्य रूप से व्हीकल के सामने फिर से डिजाइन किए गए हेडलाइट्स, बॉडी-कलर व्हील आर्च और अन्य डिजाइन बदलाव होंगे। अंदर मिलने वाले बदलावों की बात करें तो, GLA में मामूली बदलाव होंगे, जिनमें सबसे उल्लेखनीय अपडेटेड MBUX इंफोटेनमेंट सिस्टम के रूप में देखने को मिलेगा।
पावरट्रेन ऑप्शन क्या होंगे ?
2024 मर्सिडीज-बेंज GLA 200 और 200d ट्रिम्स में उपलब्ध होगी। GLA में 160bhp 1.3-लीटर पेट्रोल इंजन और 187bhp 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलेगा। दूसरी तरफ, एएमजी जीएलई 53 कूप का मुख्य आकर्षण पेश किया गया इंजन होगा,जो एक 429bhp 3.0-लीटर ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन जो स्वचालित गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। इंजन को 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा जाएगा जो अतिरिक्त 21bhp जोड़ता है और संयुक्त रूप से इंजन सभी व्हीलर को पावर सप्लाई करेगा।
क्या हो सकती है कीमत ?
मर्सिडीज बेंज ने अभी कीमतों का खुलासा नहीं किया है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, मर्सिडीज-बेंज एएमजी जीएलई 53 को करीब 1.35 करोड़ रुपये और नई GLA को 45 से 50 लाख रुपये की शुरुआती (एक्स शोरूम) के साथ लॉन्च कर सकती है।