देश के कार सेक्टर में सबसे ज्यादा कारों वाला हैचबैक सेगमेंट है जिसमें कम कीमत में ज्यादा माइलेज वाली कारों से लेकर आकर्षक डिजाइन और फीचर्स वाली प्रीमियम कार भी मौजूद हैं। जिसमें हम बात कर रहे हैं Maruti Wagon R LXI CNG के बारे में जो अपनी कीमत के अलावा सीएनजी पर लंबी माइलेज देने के लिए पसंद की जाती है। हाल ही में ये हैचबैक नवंबर महीने की बेस्ट सेलिंग हैचबैक बनी है।

अगर आप कम बजट में लंबी माइलेज वाली कार की तलाश में हैं, तो लगे हाथ बतौर विकल्प जान लीजिए Maruti Wagon R LXI CNG की कीमत, माइलेज और इंजन के साथ इसे खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान जिसमें ये कार आपको बहुत कम डाउन पेमेंट देने पर भी मिल सकती है।

Maruti Wagon R LXI CNG: कीमत

Maruti WagonR LXI CNG
Maruti WagonR LXI CNG

मारुति वैगनआर एलएक्सआई सीएनजी इस कार का बेस मॉडल है जिसमें सीएनजी का विकल्प दिया गया है। इस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 6,44,500 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद 7,23,801 रुपये हो जाती है।

Maruti Wagon R LXI CNG: फाइनेंस प्लान

अगर आप इस कार को कैश पेमेंट के जरिए खरीदते हैं, तो इसके लिए आपके पास 7 लाख रुपये का बजट होना चाहिए। अगर आपके पास इतना बड़ा बजट नहीं है, तो यहां बताए जा रहे फाइनेंस प्लान के जरिए आप इस वैगनआर सीएनजी को महज 68 हजार रुपये देकर घर ले जा सकते हैं।

Maruti WagonR LXI CNG
Maruti WagonR LXI CNG

ऑनलाइन कार फाइनेंस कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आपके पास 68 हजार रुपये का बजट है, तो इस आधार पर बैंक की तरफ से 6,55,801 रुपये का लोन जारी किया जा सकता है। इस लोन अमाउंट पर बैंक की तरफ से 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लिया जाएगा।

Maruti WagonR LXI CNG
Maruti WagonR LXI CNG

लोन अप्रूव होने के बाद आपको Maruti Wagon R LXI CNG के लिए 68 हजार रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद अगले पांच साल (लोन चुकाने के लिए बैंक द्वारा तय की गई अवधि) तक हर महीने 13,896 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

Maruti WagonR LXI CNG
Maruti WagonR LXI CNG

Maruti Wagon R LXI CNG के लिए फाइनेंस प्लान की कंप्लीट डिटेल को पढ़ने के बाद अगर आप इस हैचबैक को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो लगे हाथ इसके इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज की डिटेल को भी जान लीजिए।

Maruti Wagon R LXI CNG: इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज

Maruti WagonR LXI CNG
Maruti WagonR LXI CNG

इंजनपावरपीक टॉर्कट्रांसमिशनमाइलेज
998cc55.92 बीएचपी82.1 एनएम5 स्पीड मैनुअल34.05
Maruti Wagon R LXI CNG