मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड ने इनक्लूसिव मोबिलिटी की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए अपनी लोकप्रिय हैचबैक WagonR में स्विवेल सीट का विकल्प लॉन्च किया है। यह सुविधा खास तौर पर सीनियर सिटिज़न्स और दिव्यांगजनों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है, जिससे कार में बैठना और उतरना पहले से कहीं अधिक आसान हो सके।
क्या है स्विवेल सीट की खासियत?
स्विवेल सीट एक ऐसी इनोवेटिव तकनीक है, जिसमें सीट बाहर की ओर घूम जाती है। इससे बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को कार में चढ़ने और उतरने में होने वाली शारीरिक परेशानी काफी हद तक कम हो जाती है।
इस तकनीक से बुजुर्गों और दिव्यांगजनों की कार में आसान एंट्री और एग्जिट को सुनिश्चित करते हुए आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दिया गया है, जिसके लिए आरामदायक और सुरक्षित डिजाइन के साथ पेश किया गया है।
11 शहरों में पायलट प्रोजेक्ट, आगे होगा विस्तार
मारुति सुज़ुकी ने इस सुविधा को फिलहाल 11 शहरों की 200 से अधिक एरिना डीलरशिप पर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया है। कंपनी का कहना है कि ग्राहकों की प्रतिक्रिया के आधार पर इसे भविष्य में देशभर में विस्तार दिया जाएगा।
ग्राहक इस स्विवेल सीट को रेट्रोफिटमेंट किट के रूप में ऑर्डर कर सकते हैं। इसे:
नए WagonR मॉडल में
या पहले से मौजूद WagonR कार में
दोनों ही विकल्पों में लगाया जा सकता है।
स्टार्टअप के साथ साझेदारी
इस पहल के तहत मारुति सुज़ुकी ने NSRCEL-IIM बैंगलोर के स्टार्टअप इनक्यूबेशन प्रोग्राम के जरिए TRUEAssist Technology Private Limited के साथ साझेदारी की है। यह सहयोग भारत में सुलभ और मानव-केंद्रित मोबिलिटी सॉल्यूशंस को बढ़ावा देने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
क्यों WagonR बनी इनक्लूसिव मोबिलिटी के लिए आदर्श?
WagonR का टॉल बॉय डिजाइन, बेहतर हेडरूम और लेगरूम इसे इस तरह की सुविधा के लिए एक आदर्श मास-मार्केट कार बनाता है। यही वजह है कि मारुति सुज़ुकी ने देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक WagonR को इस इनोवेशन के लिए चुना।
Jansatta Automobile Expert Conclusion
Maruti Suzuki का WagonR में स्विवेल सीट लॉन्च करना भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में इनक्लूसिव मोबिलिटी की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है। यह पहल न केवल सीनियर सिटिज़न्स और दिव्यांगजनों को सशक्त बनाएगी, बल्कि भारत में कार डिजाइन और एक्सेसिबिलिटी को लेकर सोच को भी नई दिशा देगी।
