भारत में कार सेक्टर की सबसे बड़ी निर्माता मारुति सुजुकी है जो अपनी सबसे बड़ी रेंज के साथ मार्केट में लंबे वक्त से लीडर बनी हुई है। कंपनी इसी लीडरशिप को बनाए रखने के लिए लगातार अपनी कारों को अपडेट कर रही है और साथ ही नई कारों के लॉन्च पर भी काम कर रही है। जिसमें हाल ही में तीन नई कारों का नाम सामने आया है जिसने जिन्हें कंपनी भारत में जल्द ही लॉन्च करने वाली है और इन कारों में मौजूदा लाइनअप के दो मॉडल और एक नई कार है। अगर आप नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो बिना देर करते हुए यहां जान लीजिए उन तीन कारों की डिटेल जिन्हें मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

New Generation Swift

सुजुकी ने अपकमिंग स्विफ्ट की आधिकारिक छवियां जारी की हैं और इस नए मॉडल को अपकमिंग जापान मोटर शो के दौरान शोकेस किया जाएगा। कंपनी ने इस हैचबैक को डिजाइन से लेकर फीचर्स तक काफी मामलों में बड़े अपडेट दिए हैं जिसके बाद इसका लुक पहले से ज्यादा स्पोर्टियर दिखाई देगा। इंटीरियर डिजाइन के साथ-साथ प्लेटफॉर्म जैसी चीजें कंपनी ने अपडेटेड बलेनो से ली हैं जो अब स्विफ्ट में देखने को मिलेंगी।

इसमें सबसे बड़ा बदलाव इंजन में होने की उम्मीद है और रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें टोयोटा की हाइब्रिड तकनीक के साथ संयुक्त 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। इसके साथ ही इस हाइब्रिड इंजन के चलते स्विफ्ट की माइलेज लगभग 35-40 किमी प्रति लीटर होगी। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस इंजन और माइलेज के बारे में कोई पुष्टि नहीं की है।

Maruti Suzuki eVX

मारुति सुजुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट एसयूवी ईवीएक्स को पहली बार ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया था। कंपनी ने शोकेस किए गए प्रोटोटाइप के डिजाइन में कुछ बदलाव करते हुए इसे नया डिजाइन दिया है और साथ ही इसके इंटीरियर को भी पहले से ज्यादा प्रीमियम बनाया गया है। इसके एक्सटीरियर में एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी फॉग लैंप और कनेक्टेड एलईडी बार के बिना एलईडी टेललाइट्स हैं जो इसके पिछले एडिशन में देखी गई थीं।

इंटीरियर की बात करें तो इसके डैशबोर्ड में फिजिकल बटन की बजाय एक बड़े साइज की फ्लोटिंग पैनोरमिक टचस्क्रीन को दिया गया है जो स्टीयरिंग व्हील के सामने से शुरू होती है और सेंटर में खत्म होती है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसमें 60 Kwh क्षमता वाले बैटरी पैक को लगाएगी जो 550 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी।

Maruti Suzuki Grand Vitara (7-seater)

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया था जिसे मिली सफलता को देखते हुए कंपनी निकट भविष्य में इस 5 सीटर एसयूवी का 7 सीटर मॉडल लॉन्च करने पर काम कर रही है।  इंजन विकल्प समान रहने की उम्मीद है, जिसका अर्थ है कि इसमें 1.5-लीटर K15C पेट्रोल इंजन (माइल्ड-हाइब्रिड) मिलेगा जो 102 बीएचपी की पावर और 137 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल या छह-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटो ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा। इस एसयूवी में AWD सिस्टम का विकल्प है लेकिन इसे केवल मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। दूसरा विकल्प एक स्ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम है जो 91 बीएचपी की पावर 122 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

(Source- Gaadiwaadi)