भारत में कार बाजार के लिए नवंबर का महीना तमाम लॉन्च के चलते व्यस्त रहा और अब दिसंबर भी नवंबर की राह पर चलते हुए कई नई कारों के लॉन्च का गवाह बनने को तैयार हो चुका है। इस महीने मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स तक तमाम कार निर्माता या तो अपनी नई कारों को लॉन्च करेंगे या उन्हें अनवील करेंगे। तो देर न करते हुए यहां जान लीजिए दिसंबर 2025 में होने वाले सभी कार लॉन्च और रिवील की पूरी जानकारी।

Maruti e Vitara (लॉन्च: 2 दिसंबर 2025)

मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार e Vitara को 2 दिसंबर को लॉन्च कर रही है। 2025 Auto Expo में दिखाई गई इस EV में शुरुआती तौर 174hp फ्रंट-व्हील-ड्राइव मोटर, 61kWh बैटरी पैक, ARAI रेंज 500km+ मिलेंगे और कंपनी बाद में इसका ट्विन-मोटर AWD वर्जन भी लॉन्च करेगी, जिसमें एंट्री-लेवल मॉडल में 144hp-49kWh सेटअप मिल सकता है। Maruti की यह पहली EV, Grand Vitara का इलेक्ट्रिक संस्करण होगी और प्रीमियम SUV सेगमेंट में कंपनी को मजबूत पकड़ दिलाएगी।

Tata Harrier and Safari Turbo-Petrol (लॉन्च: 9 दिसंबर 2025)

टाटा मोटर्स अपनी दो लोकप्रिय SUVs—Harrier और Safari—में पहली बार पेट्रोल इंजन विकल्प जोड़ रही है, जो अब तक केवल 2.0L डीज़ल इंजन में उपलब्ध थीं। नई जानकारी के अनुसार, दोनों SUVs में 1.5L GDI टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसका आउटपुट 160hp, 255Nm होगा। इस इंजन के साथ Aisin का 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स जोड़ा जाएगा। टाटा मोटर्स ने हाल ही में लॉन्च की गई 2025 Tata Sierra में भी यही इंजन दिया है।

MG Hector Facelift (अपेक्षित लॉन्च: मध्य दिसंबर)

JSW-MG इस महीने अपनी मिड-साइज़ SUV Hector का दूसरा अपडेटेड वर्ज़न लॉन्च कर सकती है, जिसके फेसलिफ्ट में होने की उम्मीद है, जिसे हल्के कॉस्मेटिक बदलाव और कुछ नए फीचर अपडेट के साथ पेश किया जा सकता है। इस एसयूवी में मौजूदा इंजन सेटअप जारी रहेगा, जिसमें पहला इंजन 1.5L टर्बो-पेट्रोल (143hp, 250Nm) और दूसरा इंजन 2.0L डीज़ल (170hp, 350Nm) है।

New Mini Cooper Convertible (अपेक्षित लॉन्च: मध्य–अंत दिसंबर)

मिनी इंडिया दिसंबर में अपनी नई Cooper Convertible लॉन्च करने की तैयारी में है। इसकी बुकिंग 19 नवंबर से शुरू हो चुकी है। इसमें मिलने वाला इंजन 2.0L टर्बो-पेट्रोल, 204hp, 300Nm है जिसके साथ 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स मिलेगा। इसकी अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।

Next-generation Kia Seltos (ग्लोबल डेब्यू: 10 दिसंबर 2025)

नई जनरेशन Kia Seltos का ग्लोबल डेब्यू 10 दिसंबर को होगा और इसका लॉन्च भारत में 2026 की पहली छमाही में होगा। कंपनी द्वारा जारी किए गए इसके टीजर से पता चलता है कि इसमें बिल्कुल नया डिज़ाइन लैंग्वेज, चौड़ा फ्रंट ग्रिल, शार्प LED लाइट्स और रियर में बड़ा LED लाइट बार मिलेगा। इंटीरियर और इंजन ऑप्शंस की आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है।