Maruti Suzuki ने अपने हरियाणा स्थित गुरुग्राम प्लांट में मारुति जिम्नी 5 डोर एसयूवी (Maruti Jimny 5-Door SUV) का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है. जिम्नी के बिल्कुल नए 5-डोर एडिशन का कंपनी ने जनवरी में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 2023 में ग्लोबल डेब्यू किया था। जिसके बाद कंपनी ने 12 जनवरी से इसकी बुकिंग प्रोसेस को ओपन कर दिया था। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस एसयूवी कीमत के बारे में कोई घोषणा नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी मई 2023 में इसकी कीमतों का खुलासा कर सकती है।

Maruti Jimny 5-Door: बुकिंग और डिलीवरी

All New Maruti Suzuki Jimny की बुकिंग को 12 जनवरी, 2023 से शुरू किया गया था। कंपनी के मुताबिक, 12 जनवरी से लेकर अभी तक इस ऑफ रोड एसयूवी को करीब 26 हजार बुकिंग मिल चुकी हैं। जिम्नी की कीमतें आधिकारिक तौर पर अगले महीने की शुरुआत में सामने आएंगी और डिलीवरी भी लॉन्च के तुरंत बाद शुरू होने की उम्मीद है।

Maruti Jimny 5-Door: इंजन और गियरबॉक्स

Maruti Suzuki Jimny में 1.5-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होगा जो 103 bhp की पावर और 134 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। ट्रांसमिशन विकल्पों में बेहतर ऑफ-रोड क्षमताओं के लिए AllGrip Pro 4X4 सिस्टम के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 4-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को जोड़ा गया है।

Maruti Jimny 5-Door: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

मारुति जिम्नी 5 डोर में एंड्रॉयड ऑटो और एप्प्ल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 9 इंच का स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड अप डिस्प्ले, 360 डिग्री व्यू कैमरा, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, आर्कमिस साउंड सिस्टम, ऑल ब्लैक डैशबोर्ड, 6 एयरबैग्स, हिल डिसेंट कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, ईबीडी, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स को दिया जा रहा है।

Maruti Jimny 5-Door: कीमत और राइवल्स

अपकमिंग Maruti Suzuki Jimny को दो ट्रिम लेवल, Zeta और Alpha में पेश किया जाएगा जिसके चार वेरिएंट ग्राहको के लिए उपलब्ध होंगे। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, जिम्नी 5-डोर एसयूवी की कीमत 9.99 लाख रुपये से 13.99 लाख रुपये, एक्स-शोरूम होगी। हालांकि, हमें अगले महीने वास्तविक कीमतों का पता चल जाएगा। ऑफ रोड एसयूवी सेगमेंट में मारुति जिम्नी डोर का मुकाबला महिंद्रा थार (Mahindra Thar) और फोर्स गुरखा (Force Gurkha) के साथ होना है।