Maruti Suzuki ने अपनी बहुप्रतीक्षित ऑफ रोड एसयूवी मारुति जिम्नी 5 डोर (Maruti Jimny 5 Door) को ऑटो एक्सपो में पेश किया था जिसके साथ ही कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी थी। अब कंपनी ने इस एसयूवी की माइलेज को भी आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया है। यहां आप जान लीजिए मारुति जिम्नी की माइलेज के साथ इसके इंजन, फीचर्स और बुकिंग प्रोसेस की डिटेल।

Maruti Suzuki Jimny 5 Door Mileage

मारुति सुजुकी जिम्नी के मैनुअल ट्रांसमिशन की माइलेज 16.94kpl है तो इसके ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पर इस एसयूवी की फ्यूल एफिशिएंसी 16.39kpl है। मारुति जिम्नी में 40 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है जिसे एक बार फुल करने के बाद जिम्नी मैनुअल ट्रांसमिशन से 678 किमी तक की दूरी तय की जा सकती है। जबकि ऑटोमैटिक वर्जन 656 किमी तक कवर कर सकता है।

Maruti Suzuki Jimny 5 Door Booking

12 जनवरी 2023 को बुकिंग प्रोसेस शुरू होने के बाद से अब तक इस ऑफ रोड एसयूवी मारुति जिम्नी को लगभग 30 हजार बुकिंग हासिल हो चुकी है। ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन या अपनी नजदीकी मारुति डीलरशिप पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं।

Maruti Suzuki Jimny 5 Door Engine

मारुति जिम्नी 5-डोर में 1.5-लीटर K15B इंजन दिया गया है जो 105 hp की अधिकतम पावर और 134.2 Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को जोड़ा गया है और इसके माध्यम से ही सभी व्हील को पावर सप्लाई होती है।

Maruti Suzuki Jimny 5 Door वेटिंग पीरियड और प्रोडक्शन

इस ऑफ रोड एसयूवी के लिए बुकिंग 12 जनवरी से खोली गई थी और कार निर्माता ने कहा है कि उसने लगभग 30,000 बुकिंग हासिल हो चुकी हैं। इस एसयूवी के मैनुअल वेरिएंट के लिए वेटिंग पीरियड लॉन्च होने पर छह महीने तक बढ़ जाएगा, जबकि ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए आठ महीने तक का वेटिंग पीरियड होगा।

Maruti Suzuki Jimny की कीमत और राइवल्स

कीमत की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति जिम्नी को 9.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है जो टॉप मॉडल में जाने पर 14 लाख रुपये तक हो जाएगी। मारुति जिम्नी का सीधा मुकाबला Mahindra Thar और Force Gurkha के साथ होना है।