देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने भारतीय बाजार में मौजूद एस-प्रेसो हैचबैक और ईको वैन की 87,599 यूनिट्स को रिकॉल किया है। कंपनी ने कहा है कि, स्टीयरिंग टाई रॉड के एक हिस्से में संभावित खराबी का निरीक्षण करने के लिए ये रिकॉल किया जा रहा है। इस संभावित खराबी व्हीकल की ऑपरेटिंग और हैंडलिंग को प्रभावित कर सकती है।
Maruti Suzuki Eeco, S-Presso recall: किन मॉडल को किया गया है रिकॉल
मारुति सुजुकी ने एक बयान में कहा, इस संभावित खराबी से प्रभावित एस प्रेसो और ईको की उन यूनिट को रिकॉल किया गया है जिनका प्रोडक्शन 5 जुलाई, 2021 और 15 फरवरी, 2023 के बीच किया गया था। कार निर्माता ने कहा, “ऐसा संदेह है कि ऐसे वाहनों में इस्तेमाल किए जाने वाले स्टीयरिंग टाई रॉड के एक हिस्से में संभावित खराबी है, जो एक दुर्लभ मामले में टूट सकता है और वाहन की संचालन क्षमता और हैंडलिंग को प्रभावित कर सकता है।”
Maruti Suzuki Eeco, S-Presso recall: क्या होगा प्रोसेस
मारुति सुजुकी ने कहा कि एस-प्रेसो और ईको की जिन यूनिट को रिकॉल किया गया है, उन कारों के मालिकों को कंपनी डीलरशिप के जरिए संपर्क करेगी और उसके बाद डीलर वर्कशॉप खराब हिस्से के निरीक्षण और उसे ठीक करने की प्रक्रिया को फॉलो किया जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान वाहन मालिकों से किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा और कंपनी बिल्कुल मुफ्त संभावित खराबी को ठीक करने देगी।
2023 में मारुति सुजुकी का चौथा रिकॉल
मारुति सुजुकी 2023 में अब तक कुल चार बार अपनी कारों को रिकॉल कर चुकी है, जिसमें कंपनी ने कुल 1,23,351 यूनिट को संभावित गड़बड़ियों के चलते वापस बुलाया था। मारुति सुजुकी का पहला रिकॉल 17 जनवरी को किया गया था जिसमें कंपनी ने ऑल्टो K10, एस प्रेसो, ईको, ब्रेज़ा, बलेनो और ग्रैंड विटारा की 17,362 यूनिट को एयरबैग कंट्रोलर में संभावित रिकॉल किया था।
मारुति सुजुकी का दूसरा रिकॉल 23 जनवरी को किया गया था जिसमें कंपनी ने ग्रैंड विटारा एसयूवी की 11,177 यूनिट को वापस बुलाया था जिसकी वजह थी रियर सीट बेल्ट माउंटिंग ब्रैकेट में आई संभावित खराबी।
तीसरा रिकॉल मारुति सुजुकी ने 21 अप्रैल 2023 को किया था जिसमें बलेनो की 7,213 यूनिट को रिकॉल किया था और इसकी वजह थी 27 अक्टूबर 2016 और 1 नवंबर 2019 के बीच बनाई गई एसयूवी के वैक्यूम पंप में आई संभावित खराबी।
2012 से अब तक मारुति ने की आठ लाख से ज्यादा कार रिकॉल
2012 से SIAM की स्वैच्छिक वाहन रिकॉल नीति लागू हुई है उसके बाद से अब तक मारुति सुजुकी कुल 8,63,901 व्हीकल के लिए 29 रिकॉल जारी कर चुकी है।
