Maruti Suzuki अपनी नई प्रीमियम एमपीवी मारुति इनविक्टो (Maruti Suzuki Invicto) को 5 जुलाई के दिन आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने अभी तक इस एमपीवी के डिजाइन से लेकर फीचर्स तक कोई जानकारी साझा नहीं की है लेकिन लॉन्च से पहले ही इनविक्टो की स्पाई इमेज लीक हो गई है। लीक इमेज से इसके डिजाइन से लेकर फीचर्स तक काफी जानकारी निकलकर सामने आई है। तो अब देर न करते हुए जान लीजिए मारुति इनविक्टो के फीचर्स से ले लेकर डिजाइन तक की डिटेल।
Maruti Suzuki Invicto: design
जैसा की ये बात पहले ही साफ हो चुकी है कि मारुति सुजुकी की ये प्रीमियम एमपीवी, टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का ही एडिशन होगा, जिसे मारुति अपने बैज के साथ मार्केट में उतार रही है, जैसे कंपनी ने टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराडर का एडिशन ग्रैंड विटारा को लॉन्च किया था।
5 जुलाई को आधिकारिक तौर पर लॉन्च होने वाली नई मारुति सुजुकी इनविक्टो में हाईक्रॉस की तुलना में थोड़ी अलग ग्रिल को दिया गया है ताकि डिजाइन के मामले में दोनों एमपीवी एक समान नहीं दिखाई दें। इसके अलावा इनविक्टो में ग्रिल पर दो क्रोम स्लैट हैं जो हेडलाइट्स की ओर बढ़ते हैं, ये ग्रिल पैटर्न काफी हद तक कंपनी की मौजूदा एसयूवी नई ब्रेज़ा की ग्रिल की तरह दिखाई देती है। हेडलाइट्स में नेक्सा के सिग्नेचर वाली तीन-ब्लॉक डीआरएल और नया डिजाइन किया गया बंपर दिया गया है।
इसके अलावा रियर साइड में भी इस एमपीवी के डिजाइन को इनोवा हाइक्रॉस से अलग दिखाने के लिए कुछ बदलाव किए गए हैं, जिसमें एक नेक्सा टेल लैंप डिजाइन मिलता है और व्हील आर्च के चारों ओर प्लास्टिक क्लैडिंग नहीं होती है। इन छोटे बदलावों के अलावा, दोनों एमपीवी पीछे से एक जैसी दिखती हैं।
Maruti Suzuki Invicto: powertrain
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को जिस तरह से बनाया जाता है, उसी तरह मारुति सुजुकी इनविक्टो को टोयोटा द्वारा बेंगलुरु के बाहरी इलाके में अपने प्लांट में बनाया जाएगा। इनविक्टो को समान टोयोटा हाइक्रॉस इंजन दिया गया है जो 2.0-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड यूनिट द्वारा संचालित किया जाएगा। इस इंजन को ई-सीवीटी से जोड़ा गया है। भारत में मारुति सुजुकी का ये पहला मॉडल है जिसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को दिया गया है।
Maruti Suzuki Invicto: price and rivals
5 जुलाई को लॉन्च होने वाली मारुति सुजुकी इनविक्टो की कीमत को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन जिस टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर यह एमपीवी आधारित है उसकी शुरुआती कीमत 25.03 लाख रुपये है तो उम्मीद की जा सकती है कि मारुति सुजुकी इनविक्टो को भी 23 से 25 लाख रुपये के बीच की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है।
मार्केट में लॉन्च होने के बाद Maruti Suzuki Invicto का सीधा मुकाबला, इस सेगमेंट में पहले से मौजूद टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के अलावा किआ कार्निवल जैसी प्रीमियम एमपीवी के साथ होना तय है।